नई दिल्ली। तमाम अटकलों पर विराम के साथ ये तय हो गया है कि पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि विधानसभा चुनाव में उनकी हार के बाद से इस पर संशय हो गया है। हालांकि सोमवार शाम को विधायक दल की बैठक में फिर से नेता चुन लिए जाने के चलते धामी का फिर मुख्यमंत्री बनना पक्का हो गया है।
उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री @pushkardhami को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के दिशा निर्देशन में और धामीजी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा।
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 21, 2022
इस बारे में जानकारी के अनुसार देहरादून में हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने ये घोषणा की। राजनाथ सिंह ने इसके साथ ही धामी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कमान में उत्तराखंड का विकास होगा।
Congratulations to Shri @NBirenSingh ji on taking oath as the Chief Minister of Manipur. Under the guidance of PM Shri @narendramodi he will continue to work diligently for the development and bright future of Manipur. Wishing him a successful tenure ahead.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 21, 2022
वैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी की कमान में लड़ा था लेकिन खटीमा विधानसभा में वो चुनाव हार गए थे। उत्तराखंड में बीजेपी ने 47 सीटें जीती थी। इाके अलावा कांग्रेस को 19, बसपा को दो और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।
ये भी पढ़े : बीटा-कार्बोलिन डेरिवेटिव में पुराने दर्द के इलाज की क्षमता: डॉ संजय बत्रा
इसके बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और अनिल बलूनी की भी चर्चा होने लगी। हालांकि इसमें धामी का नाम सबसे आगे था ओर विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लग गयी।