पुष्पा 2 का जलवा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कायम, दूसरे दिन कमाए 400 करोड़

0
103
साभार : गूगल

पुष्पा 2 ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। पहले दिन भारत में 174.9 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 90.10 करोड़ कमाए जिस हिसाब से भारत में फिल्म ने 2 दिन में 265 करोड़ कमाए। पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई कर ली है और यह काफी अच्छे नंबर्स हैं।

वहीं उम्मीद है कि तीसरे दिन वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ से ऊपर कर सकती है क्योंकि अब वीकेंड भी है और फिल्म को लेकर क्रेज भी है तो कलेक्शन में अच्छी उछाल आ सकती है और ऐसा हुआ तो वीकेंड के कलेक्शन में भी फिल्म कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है।

इस पैन इंडिया फिल्म का ऑक्यूपेंसी काफी अच्छा रहा है दूसरे दिन। तेलुगू में फिल्म की टोटल ऑक्यूपेंसी 53 प्रतिशत रही है। वहीं हिंदी में 51.65 प्रतिशत। तमिल में 38.52 प्रतिशत, कन्नड़ में 35.97 प्रतिशत, मलयालम में 27.30 प्रतिशत। वहीं हिंदी आईसीई ऑक्यूपेंसी दूसरे दिन 49.50 प्रतिशत रही।

पुष्पा 2 की बात करें तो यह तेलुगू फिल्म है जिसे सुकुमार ने निर्देशित किया है। यह तमिल, कन्नड़, हिंदी, मलयालम, बंगाली में भी रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक लाल चंदन की तस्करी करने वाले पुष्पा राज की है जिसका अब सिंडिकेट पर पूरा कंट्रोल है। हालांकि इस बीच उसके सामने पुलिस वाला है जिसका नाम भंवर सिंह शेखावत है। यह फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है।

ये भी पढ़े : बनेगा पुष्पा का तीसरा भाग, पुष्पा: द रूल के अंत में घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here