Pushpa 2: दसवें दिन की कमाई 62.3 करोड़, फिल्म की दीवानगी साउथ से ज्यादा हिन्दी बेल्ट में दिखी

0
36
साभार : गूगल

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल के लिए दर्शकों ने बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया। ऐसे में जब इस फिल्म ने थिएटर में दस्तक दी तो दर्शकों ने भी काफी प्यार लुटाया।

मूवी में एक बार फिर से रश्मिका और अल्लू की जोड़ी पूरी तरह से फायर दिखी। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 द रूल ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। हिंदी सिनेमा के इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

सुकुमार निर्देशित पुष्पा: द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी। वहीं दो साल के लंबे इंतजार के बाद इसका दूसरा पार्ट पुष्पा 2: द रूल रिलीज किया गया। ये फिल्म इस वक्त इतिहास रचने में लगी है। इस फिल्म की दीवानगी साउथ से कहीं ज्यादा हिन्दी बेल्ट में देखी जा रही है। पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी में की है।

पुष्पा 2 द रूल ने सिर्फ हिंदी में ही दस दिनों में 498.1 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ कमाए। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। पुष्पा 2 ने शनिवार को 62.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 824.5 करोड़ कमाए हैं।

डे वाइज (पुष्पा 2 कलेक्शन)

पेड प्रीव्यू : 10.65 करोड़

टोटल कलेक्शन : 824.5 करोड़

ये भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का कमाल, रविवार को हिंदी में सबसे अधिक कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here