नोएडा : दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने शुक्रवार को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के अपने पहले मुकाबले में महाराष्ट्र केसरी को 6–3 से हराकर शानदार शुरुआत की। 17 वर्षीय सारिका ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पेरिस 2024 की रजत पदक विजेता गुज़मान लोपेज़ युसनेयलिस को 7–0 से मात दी।
दिल्ली दंगल वॉरियर्स की अनास्तासिया अल्पयेवा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जबकि महाराष्ट्र केसरी के रॉबर्ट बारन को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।

महाराष्ट्र केसरी ने 57 किग्रा महिला वर्ग में मनीषा भनवाला के जरिए मुकाबले की शुरुआत बढ़त के साथ की, जिन्होंने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए 6–0 से जीत दर्ज की।
दिल्ली ने तुरंत वापसी करते हुए पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में शुभम कौशिक की शानदार जीत के साथ स्कोर बराबर किया। शुभम ने पावर मिनट में निर्णायक चार अंकों के टेकडाउन के साथ नाटकीय वापसी करते हुए 12–10 से मुकाबला अपने नाम किया।

53 किग्रा महिला मुकाबले में 17 वर्षीय सारिका ने पेरिस 2024 की रजत पदक विजेता गुज़मान लोपेज़ युसनेयलिस को नियंत्रित प्रदर्शन के साथ 7–0 से हराकर दिल्ली को बढ़त दिलाई। इसके बाद अनुभवी पहलवान दुडोवा बिल्याना झिवकोवा ने दूसरे पीरियड में दबदबा बनाते हुए अंजलि को 10–2 से हराकर महाराष्ट्र के लिए स्कोर 2–2 कर दिया।
125 किग्रा हैवीवेट मुकाबला महाराष्ट्र के लिए अहम रहा, जहां पूर्व यूरोपीय चैंपियन रॉबर्ट बारन ने रोनक को 5–0 से हराकर अपनी टीम को फिर से बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने गहराई और जुझारूपन का शानदार प्रदर्शन किया।

74 किग्रा के हाई-ऑक्टेन मुकाबले में तुरान बायरामोव ने यश को 14–10 से हराया, जिसके बाद 76 किग्रा महिला वर्ग में अनास्तासिया अल्पयेवा ने हर्षिता मोर को फॉल के जरिए हराकर दिल्ली की बढ़त मजबूत की।
86 किग्रा पुरुष वर्ग में वफाएइपौर हादी बख्तियार ने अमित को 5–3 से हराकर दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी। इसके बाद कप्तान सुजीत कलकल ने अंतिम मुकाबले में 6–2 की संयमित जीत दर्ज कर दिल्ली दंगल वॉरियर्स के लिए 6–3 की शानदार टीम जीत सुनिश्चित की।
प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे दिन डबल हेडर खेला जाएगा, जिसमें पहला मुकाबला टाइगर्स ऑफ मुंबई और यूपी डॉमिनेटर्स के बीच शाम 6:30 बजे से, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली दंगल वॉरियर्स और हरियाणा थंडर्स के बीच रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026: आखिरी सांस तक चला मुकाबला, पंजाब ने यूपी को हराया









