पीडब्ल्यूएल 2026: मनीषा भानवाला की फॉल, महाराष्ट्र केसरी की पहली जीत

0
45

नोएडा : मनीषा भानवाला के दमदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र केसरी ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के मैच 6 में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के खिलाफ 6–3 की शानदार जीत दर्ज की।

महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में भानवाला की फॉल से मिली विस्फोटक जीत निर्णायक साबित हुई, जिससे महाराष्ट्र ने सीज़न की अपनी पहली जीत और पूरे दो मैच अंक हासिल किए। मनीषा भानवाला को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के मुकुल दहिया को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

महाराष्ट्र केसरी ने शुरुआत से ही मुकाबले पर अपना दबदबा बना लिया। महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग के शुरुआती मुकाबले में डुडो वाबिल्याना झिवकोवा ने शुरुआती टेक डाउन गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए सारिका मलिक को 11–2 से हराया।

इसके बाद पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में यश ने दूसरे पीरियड में आक्रामक खेल दिखाते हुए नवीन मलिक को 13–5 से मात दी।

125 किग्रा हेवी वेट मुकाबले में महाराष्ट्र के कप्तान रॉबर्ट बारान ने संयम और जुझारूपन का परिचय दिया। उन्होंने दूसरे पीरियड में निर्णायक टेक डाउन और एक्सपोज़र के जरिए ओलेक सांद्रखोत्सियानिव्स्की को करीबी मुकाबले में 5–3 से हराया।

इसके बाद मनीषा भानवाला ने शाम के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक पेश किया। उन्होंने एलीना फिलिपोविच को लगातार पुश-आउट्स से दबाव में रखा और फिर दमदार थ्रो वएक्सपोज़र के साथ फॉल हासिल कर महाराष्ट्र की बढ़त 4–0 कर दी।

पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में तेवैनयानवाज़गेन ने धैर्यपूर्ण खेल दिखाया।कम स्कोर वाले मुकाबले में उन्होंने अहम एक्टिविटी पॉइंट्स जुटाए और अंतिम क्षणों में निर्णायक टेकडाउन के साथ जीत दर्ज कर महाराष्ट्र की लगातार पांचवीं जीत सुनिश्चित की, जिससे मुकाबला तय हो गया।

इसके बाद टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने वापसी की कोशिश की। पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में मुकुल दहिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अमित को 18–11 से हराया। पावर मिनट के दौरान लगातार टेकडाउन और एक अहम एक्सपोज़र ने मुकाबले में अंतर पैदा किया।

महिलाओं के  76 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र ने फिर से नियंत्रण हासिल किया, जहां हर्षिता मोर ने शुरुआती पिछड़ने के बाद ज्योति बेरवाल को 4–1 से हराया। दूसरे पीरियड में टेकडाउन और टर्न-एंड-एक्सपोज़र निर्णायक साबित हुए।

पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के कप्तान अमन से हरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में सुमित मलिक को 14–5 से हराकर अपनी टीम के लिए एक और जीत दर्ज की।

रात के अंतिम मुकाबले में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में ज्योति सिहाग ने पेरिस 2024 रजत पदक विजेता गुज़मान लोपेज़युसनेलिस को करीबी मुकाबले में हराया। दूसरे पीरियड में मजबूत मैटकंट्रोल और पावर मिनट में मिले निर्णायक अंकों ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को उनकी तीसरी जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें : पहले हाफ में दबदबा, महाराष्ट्र केसरी ने पीडब्ल्यूएल में खोला जीत का खाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here