लखनऊ। केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को क्वालीफाइंग राउंड में जीत से उत्तर प्रदेश के अभ्युदय, देवांश, अणर्व, अनय व मन्नान ने बालक अंडर-18 के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मैच 7 से 11 अप्रैल तक खेले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में डा.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालक अंडर-18 क्वालीफाइंग राउंड के प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
इसमें अभ्युदय (उत्तर प्रदेश) ने दिव्याश (उत्तर प्रदेश) को 6-3, 6-0 से, देवांश (उत्तर प्रदेश) ने समर्थ (उत्तर प्रदेश) को 6-4, 7-5 से, अणर्व (उत्तर प्रदेश) ने स्वस्तिक (उत्तर प्रदेश) को 7-5, 6-1 से, अनय (उत्तर प्रदेश) ने शौर्य (उत्तर प्रदेश) को 6-2, 6-2 से और मन्नान ने आदित्य (उत्तर प्रदेश) को 4-6, 6-3, 7-6 (10-6) से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : दमदार खेल से सानिध्य बने चैंपियन, अनुरुद्ध को दी मात