प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में आठवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को को प्रमोद शर्मा (नामित सदस्य रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच में आरए ब्वायज ने एलडीए को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आरए ब्वायज की तरफ से 21वें मिनट में तथा 23 मिनट में गोल करके प्रथम हाफ में आरए ब्वायज को 2-0 की बढ़त दिलाई।
हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
खेल के दूसरे हॉफ में जनमेजय ने 31 मिनट में तथा दीपक ने 45 मिनट में गोल करके अपनी टीम को 4 शून्य से आगे कर दिया एलडीए की टीम कोई गोल ना कर सकी। 
इससे पहले टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक महेश वाल्मीकि तथा आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम तथा लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल विवेक उपाध्याय औरने बुके देकर प्रमोद शर्मा का स्वागत किया। युवा नेता बीजेपी शिव शंकर प्रजापति तथा विवेक शर्मा विवेक उपाध्याय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में मंगलवार को टेक्ट्रो एफसी बनाम लखनऊ यूथ क्लब के बीच दोपहर 12 बजे तथा एलडीए ए क्लब बनाम मिड विंटर के मध्मैय मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : पांचवें राउंड के बाद मुकाबला रोमांचक: पवन बाथम–गौरांश शीर्ष पर









