लालगंज रायबरेली। राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग क्लबों से 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 23 से 26 मई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर,जूनियर वूशु प्रतियोगिता के लिए कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में जिले की टीम का चयन किया गया।
इस अवसर पर रायबरेली वूशु एसोसिएशन की सचिव पूनम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में सब जूनियर के बारह तथा जूनियर के आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह सभी चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़ें : डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लगा मार्शल आर्ट का समर कैम्प
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में लालगंज की तीन खिलाड़ी दिखाएंगी दम
चयनित खिलाड़ियों की घोषणा जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष अताउर रहमान ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में डिम्पी तिवारी,सलमान खान, जितेंद्र प्रजापति्र अनुराग यादव, अखण्ड दीप सोनकर ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।
चयनित खिलाड़ियों में सब जूनियर कैटेगरी बालिका वर्ग में महिमा सोनकर, पायल, मीनाक्षी, माही यादव, हनी चौधरी, रिया सिंह, बालको में आयुष कुशवाहा,अभियुदय, अनमोल, सत्यम, संदीप, प्रशांत, रोहित का चयन हुआ।
वही जूनियर में पूर्णिमा पटेल, दिव्या कुमारी, दीक्षा जितेंद्र जाधव, ऋतु, बालको में सुहैल, सुयश शुक्ला, हर्ष शेर बहादुर, मोहित का चयन किया गया।