लखनऊ। रायबरेली के ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने लखनऊ के फरीदीपुर स्थित लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बालक मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 2 कांस्य पदक सहित 13 पदक जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया।
इस सवश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने सराहना करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़े : जिला/ इंटर स्कूल ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप 27 अगस्त को
रायबरेली जिला ताइक्वांडो सचिव डॉ अताउर रहमान सहित सभी माध्यमिक शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विजेता रायबरेली टीम एवं कोच डिम्पी तिवारी और मैनेजर को बधाइयां दी।
रायबरेली के पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक: शौर्य जितेंद्र, जाधव, अभिनव यादव, विनायक सोनी, वैभव सोनकर, रितार्थ कुमार
रजत पदक: मोहम्मद ताहा सिद्दीकी, आर्यन, नितिन गौतम, मोहम्मद कैश, युवराज सिंह, अंकित शर्मा
कांस्य पदक: आदित्य बाजपेई, आदर्श शर्मा
कोच: डिम्पी तिवारी, मैनेजर अखण्ड दीप सोनकर