लालगंज रायबरेली। आगामी 16 से 18 जून तक मेरठ में होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता के लिए 19 सदस्यीय रायबरेली जिला वुशू टीम का चयन रविवार को डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ट्रायल के माध्यम से किया गया।
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
इस ट्रायल में रायबरेली के साठ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। ट्रायल में निर्णायक की भूमिका डिम्पी तिवारी, अक्षय वर्मा, अखण्ड दीप सोनकर, सलमान खान ने निभाई।
इस अवसर पर जिला सचिव पूनम यादव, अताउर रहमान, संतलाल, राजेश यादव, अशोक कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र नाथ गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
चयनित टीम में बालक 7 से 12 वर्ष आयु वर्ग में 21 किग्रा में अंश राज, 24 किग्रा में अविनाश सिंह, 27 किग्रा में शिवाय शुक्ला, 30 किग्रा में अब्दुल, 33 किग्रा में विनायक सोनी और 36 किग्रा में रमन कुमार का चयन हुआ।
बालिका 7 से 12 वर्ष आयु वर्ग में 21 किग्रा में शिवानी मीना, 24 किग्रा में आरुषि कुमारी, 27 किग्रा में माही, 30 किग्रा में तनिष्का, 33 किग्रा में कृष्णा मीना और 36 किग्रा में में अनुष्का सोनकर का चयन हुआ।
ये भी पढ़े: मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने पहले दिन जीते चार स्वर्ण पदक
बालक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 39 किग्रा में शौर्य जितेंद्र जाधव, 42 किग्रा में सुयश शुक्ला, 52 किग्रा में पीयूष पाठक व 60 किग्रा में अमित का चयन हुआ। बालिका 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 39 किग्रा में श्वेता, 42 किग्रा में पूर्णिमा पटेल व 45 किग्रा में आराध्या गुप्ता का चयन हुआ।