रायबरेली में वोटरों के बीच पहुंचे राहुल गांधी

0
113

रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण के मतदान के दोरान रायबरेली से मैदान में उतरे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान वोटरों से चर्चा भी की।

इसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया कि रायबरेली में सम्मानित मतदाताओं के बीच पहुंचे जननायक. ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है। हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

इसके बाद प्रियंका गांधी ने 5वें चरण के मतदान के बीच ट्वीट किया कि आपका एक वोट, गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे।

हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा और युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां और सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी।

इसके साथ एससी/ एसटी/ओबीसी को उचित भागीदारी मिलेगी। आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा। सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : यूपी की 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55 फीसदी मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here