लखनऊ। राहुल की हैट-ट्रिक सहित पांच गोल की सहायता से मैक्स स्पोर्टिंग ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023 में रविवार को खेले गए मैच में रेड स्टार को 10-0 गोल से हराया। चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में मिलानी एफसी और सैटसन एफसी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023
मैक्स स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने आज पूरे मैच में रेड स्टार पर दबाव बनाए रखा। मैक्स स्पोर्टिंग से राहुल ने 16वें व 20वें मिनट में गोल दागा। इसके अलावा राहुल ने 40वें, 47वें व 50वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी हैट-ट्रिक पूरी की। बिजोय (54वां, 58वां मिनट) ने दो गोल किए।
ये भी पढ़ें : टेक्ट्रो एफसी व डीसीए स्पोर्टिंग की एकतरफा जीत
तारिक, फरहान, सुल्तान को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। मिलानी एफसी ने यूनियन एफसी को 5-1 से मात दी। विजेता टीम की ओर से अंकित व मोहित ने दो-दो गोल जबकि यश ने एक गोल किया।
एक अन्य मैच में सैटसन एफसी ने अलीगंज एफसी के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। अश्विन, सैयद, आमिर व रौनक ने एक-एक गोल किए।