बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मूवी में रितेश देशमुख विलेन के किरदार में खूब वाहवाही लूट रहे हैं। ‘रेड 2’ को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाल रही है।
ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी बीच अब ‘रेड 2’ के रविवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो बेहद शानदार है। ‘रेड 2’ हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इसके सामने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ भी है।
इसके बावजूद ये इन दोनों ही फिल्मों से बेहतर परफॉर्म कर रही है। महज कुछ ही दिनों में ‘रेड 2’ ने जमकर कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है।
वहीं, रितेश देशमुख जो विलेन के किरदार में हैं, वो अपना काला धन छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं। मूवी में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। ‘रेड 2’ ने ओपनिंग डे पर 19.71 करोड़ कमाए थे। ‘रेड 2’ की अब तक की कुल कमाई 124.51 करोड़ रुपये हो गई है।
ये भी पढ़े : ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 100 करोड़ में एंट्री