गोमतीनगर रेलवेस्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का हुआ लोकार्पण

0
124

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के साथ लखनऊ गोमती नगर स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा, डीसीएम एनईआर आशुतोष गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लखनऊ वासियों को कई परियोजनाओं का सौगात मिली है सौगात मिली है एक लाख करोड़ की परियोजनाएं देश को समर्पित की गई है।

1947 से 2014 तक रेलवे का बीस हजार किलोमीटर रेललाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हुआ वही 2014से 2024तक चालीस हजार किलोमीटर रेललाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया गया।

प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में ऐसे ही आने आधारभूत रेल लाइन संरचना को बढ़ाने का काम किया है। रेल मंत्रालय रोज नए से नए कृतिमान स्थापित कर रहा है 41 बंदे भारत ट्रेन अब तक चलाई जा चुकी है।

उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में रेलवे के स्वरूप को बदलते हुए देखा है बदलते भारत, बदलते उत्तर प्रदेश और बदलते लखनऊ स्वरूप हो देखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज पूरे भारत में लखनऊ की एक अलग पहचान दिया है।

विश्व स्तरीय गोमती नगर स्टेशन, अमौसी एयरपोर्ट का टर्मिनल तीन का हाल ही में लोकार्पण किया गया। डीआरडीओ की लैब बनकर तैयार हो गई है अब ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी।

ये भी पढ़ें : चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रेल कोच रेस्टोरेंट और जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

सीनियर डीसीएम, एनईआर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि रेल के स्क्रैप मैटेरियल का उपयोग करके आवश्यक वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन को आधुनिक सुविधा पर विशेष ध्यान देने के साथ लोकल कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्टेशन पर ने जनऔषधि केंद्र, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट खुले जा रहे है।

कार्यक्रम में अभिषेक खरे, उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, राकेश सिंह, अनुराग साहू, पंकज सक्सेना, पार्षद संजय राठौर मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय, मनोज पांडेय एवम बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here