बारिश बनी गेम-चेंजर, समीर रिज़वी की कप्तानी पारी, कानपुर सुपरस्टार्स की पहली जीत

0
74
@t20uttarpradesh

लखनऊ । इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का रोमांचक मुकाबला बारिश के बीच खेला गया, जहाँ कानपुर सुपरस्टार्स ने कप्तान समीर रिज़वी की धुआंधार पारी और गेंदबाज़ों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर मेरठ मावरिक्स को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 14 रन से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की।

रिज़वी बने कानपुर के संकटमोचक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कानपुर की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ फैज़ अहमद और शौर्य सिंह ने 45 रन की साझेदारी कर ठोस आधार दिया। लेकिन पावरप्ले के बाद जैसे ही कार्तिक त्यागी और ऋतिक वत्स गेंदबाज़ी पर आए, कानपुर के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए।

डकवर्थ-लुईस नियम के सहोर मेरठ मावरिक्स को 14 रन से दी शिकस्त

इसी मुश्किल घड़ी में कप्तान समीर रिज़वी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शुरूआत में संयम से खेलते हुए पारी को सँभाला और फिर अंत के ओवरों में तूफ़ानी अंदाज़ अपनाया।

रिज़वी ने 48 गेंदों में नाबाद 78 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आख़िरी 29 गेंदों पर उन्होंने अकेले 58 रन जड़ दिए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन तक पहुँचा दिया।

मेरठ की पारी और बारिश का खलल

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत निराशाजनक रही। कानपुर के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाया। आक़िब खान ने तीन ओवर में सिर्फ पाँच रन देकर रितुराज शर्मा का विकेट चटकाया।

वहीं विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को शून्य पर पवेलियन भेजकर मेरठ को और मुश्किल में डाल दिया। स्कोरबोर्ड 12/2 पर अटक गया। स्वस्तिक चिकारा ने एक छक्का जरूर जड़ा, लेकिन टिक नहीं सके। श्वहम मिश्रा और दमनदीप ने भी रन गति रोक दी। तभी आठवें ओवर की समाप्ति से पहले ही तेज़ बारिश शुरू हो गई और खेल रुक गया।

डीएलएस से तय हुआ नतीजा

शाम 6:08 बजे मैच रोक दिया गया और बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू न हो सका। डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार उस समय मेरठ का स्कोर लक्ष्य से 14 रन पीछे था। ऐसे में जीत कानपुर सुपरस्टार्स के खाते में दर्ज हो गई।

गेंदबाज़ों का योगदान और कप्तान की चमक

गेंदबाज़ी में रिंकू सिंह ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखा। कार्तिक त्यागी और ऋतिक वत्स की धारदार गेंदबाज़ी ने कानपुर की वापसी में अहम भूमिका निभाई। हालांकि जीत का सेहरा कप्तान समीर रिज़वी के सिर बंधा, जिनकी पारी ने टीम को मुश्किल हालात से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

टूर्नामेंट में कानपुर की नई शुरुआत

यह जीत कानपुर सुपरस्टार्स के लिए बेहद अहम रही। टूर्नामेंट में पहला अंक हासिल कर टीम ने आत्मविश्वास हासिल किया है। दूसरी ओर मेरठ मावरिक्स को अपनी बल्लेबाज़ी सुधारने की ज़रूरत है, क्योंकि शुरुआती झटकों से उबरने में उनकी कमजोरी साफ नज़र आई।

ये भी पढ़ें : दिव्यांश राजपूत का तूफान, जीशान की घातक गेंदबाज़ी, मेरठ की धमाकेदार जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here