कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे बिना गेंद फेंके ही बारिश की भेंट चढ़ गया। सुबह से शुरू हुई बारिश ने टॉस तक होने नहीं दिया और आखिरकार अंपायरों अजितेश अर्गल व तन्मय श्रीवास्तव ने शाम पांच बजे से पहले ही मैच को रद्द घोषित कर दिया।
बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह गीला हो गया था। आउटफील्ड में पानी भरने के चलते मैच दोबारा शुरू करने की कोई संभावना ही नहीं बची। दिलचस्प बात यह रही कि यह तन्मय श्रीवास्तव का बतौर अंपायर विदेशी टीम के खिलाफ पहला अनधिकृत मैच था, जो रद्द होने से अधूरा रह गया।
स्थानीय दर्शकों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। हजारों लोग घंटों तक स्टैंड्स में जमे रहे, लेकिन एक भी गेंद का खेल न हो सका। आयोजकों की ओर से संभावना जताई जा रही है कि इस मैच के टिकट अगले मुकाबले में मान्य किए जा सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ग्रीन पार्क में बारिश ने खेल बिगाड़ा हो। पिछले साल भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान भी स्टेडियम के कमजोर ड्रेनेज सिस्टम की जमकर आलोचना हुई थी। बावजूद इसके एक साल में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इस बार भी अधूरे कवर्स और गीले आउटफील्ड ने तैयारियों की पोल खोल दी।
अब सभी की निगाहें 3 अक्टूबर को इसी मैदान पर होने वाले दूसरे वनडे पर टिक गई हैं। खास बात यह है कि इस मैच में एशिया कप से लौटे अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह भारतीय ए टीम से जुड़ेंगे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारतीय टीम के युवा सितारे मैदान पर उतरेंगे, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ जाएगा।
हालांकि, निराशा की बात यह है कि इस सीरीज़ का प्रसारण टीवी या लाइव स्ट्रीमिंग पर नहीं होगा। फैंस को अपडेट्स के लिए सोशल मीडिया और क्रिकेट वेबसाइटों का सहारा लेना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : ग्रीनपार्क में बारिश की दस्तक, भारत-ए व ऑस्ट्रेलिया-ए मैच पर खतरा मंडराया
ये भी पढ़ें : 8 साल बाद कानपुर में बड़ा मुकाबला, भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए आमने-सामने













