वाराणसी। राजस्थान ने 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय रेलवे को 37-29 गोल से पराजित कर ख़िताब जीता।
वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब, वाराणसी के प्रांगण में आयोजित चैंपियनशिप में आज मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी (सांसद राज्यसभा एवं पूर्व सदस्य यूपी विधानसभा), विशिष्ट अतिथि सुशील सिंह (विधायक सैय्यदराजा, चन्दौली) व संजय हरि शुक्ला (जिला जज सोनभद्र), विशेष अतिथि जगमोहन राव (अध्यक्ष हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) व तेजराज सिंह (महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) ने पुरस्कार बांटे।
ये भी पढ़ें : 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल में उत्तर प्रदेश ने जीता कांसा
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की कथन को बढ़ावा देते है यही नही इससे खेलेगा इंडिया व बढ़ेगा इंडिया का कथन भी सार्थक होगा।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने आभार जताया।
चैंपियनशिप की शीर्ष टीम
- राजस्थान
- भारतीय रेल
- उत्तर प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- चंडीगढ
- मणिपुर
- बिहार