बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद रजनीकांत, मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन स्टारर जेलर अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। वर्ल्डवाइड ने इस फिल्म ने 600 करोड़ कमाया है।
ये फिल्म हिंदी में कमाई नहीं कर सकी है। तमिल और तेलुगू में काफी पसंद की गई हैं। बता दें कि रजनीकांत इंडिया के सबसे ज्यादा सैलरी वाले एक्टर बन गए हैं।
याद दिला दें कि इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने ही बताया था कि रजनीकांत को जेलर के लिए 110 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
हाल ही में फिल्म की सफलता के बाद उन्हें 100 करोड़ का एक चेक और मिला है। ऐसे में रनीजकांत को कुल 210 करोड़ रुपये फीस मिली है। जिससे वो इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।
Jailer's in town, it's time to activate vigilant mode! 🔒🚨#JailerOnPrime, Sept 7 pic.twitter.com/2zwoYR6MqV
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 2, 2023
7 सितंबर को जेलर अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म की सफलता से फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ‘सन ग्रुप’ के मालिक कलानिधि मारन काफी खुश हुए और एक्टर को लग्जरी कार गिफ्ट दी थी।