रजनीकांत ने सीआईडी क्लब को 61 रन से दिलाई जीत

0
213
मैन ऑफ़ द मैच रजनीकांत

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच रजनीकांत (नाबाद 54 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से सीआईडी क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में खानदान-ए-अवध को 61 रन से हराया. दिन के दूसरे मैच में लखनऊ रेंजर्स ने वैलिएंट क्लब को 15 रन से मात दी.

प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट

जीसीआरजी ग्राउंड पर सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत लड़खड़ा गयी लेकिन रजनीकांत ने 39 गेंद पर 6 चौके से नाबाद 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

इसके अलावा रामू यादव ने 32 और आनंद शाष्त्री व गौरव सिंह ने 12-12 रन जोड़े. खानदान-ए-अवध से शाहिद ने 3 व यासीन ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में खानदान-ए-अवध 18 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गया और जीत से 61 रन दूर रह गया. जसमीत सिंह (21) व रिजवान अली (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सीआईडी क्लब से रजनीकांत ने तीन जबकि रूद्र प्रताप सिंह व आशीष दबास ने दो-दो विकेट हासिल किये.

लखनऊ रेंजर्स ने वैलिएंट क्लब को 15 रन से दी मात
मैन ऑफ़ द मैच विनोद सिंह

इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में लखनऊ रेंजर्स ने वैलिएंट क्लब को 15 रन से मात दी. टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच विनोद सिंह की बड़ी भूमिका रही. लखनऊ रेंजर्स ने 18 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाये. टीम से विनोद सिंह ने 35, आदिल पाशा ने 23, आमिर खान ने 17 व इरशाद ने 15 रन जोड़े.

वैलिएंट क्लब से आनंद अवस्थी, राजेश दुबे व दीपक तनेजा को दो-दो विकेट मिले. जवाब में वैलिएंट क्लब 18 ओवर में 103 रन पर सिमट गया. गौरव (19), शिशिर पाण्डेय (18) व आनंद अवस्थी (16) ही टिकाऊ पारी खेल सके. लखनऊ रेंजर्स से राम प्रकाश व विनोद सिंह को दो-दो विकेट मिले.

ये भी पढ़ें : क्रिकेट बड्डीज की जीत में अरविन्द मिश्रा की घातक गेंदबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here