राजनाथ ने लखनऊ में किया 161 परियोजनाओं का लोकार्पण, विकास व शिलान्यास

0
210

लखनऊ। लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चौक कन्वेंशन सेंटर में लखनऊ संसदीय क्षेत्र की 187.484 करोड़ लागत की विभिन्न 161 परियोजनाओं का  लोकार्पण, विकास व शिलान्यास किया।

समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत सारी योजनाओं का लोकार्पण हुआ है और बहुत सारी योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है, सबसे पहली बात मैं कहूंगा कि  इसका श्रेय यदि किसी को जाता है तो इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जाता है।

उन्होंने लोकार्पण के अवसर पर पूर्व में लखनऊ के विकास के लिए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई और नगर विकास मंत्री , राज्यपाल रहे आदरणीय लालजी टंडन का स्मरण किया। राज नाथ सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष लखनऊ में 100000 से अधिक वाहन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

हालांकि अब तक लेकिन आप सब के सहयोग के परिणाम स्वरूप मुझे कहते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि 6 ओवर ब्रिज का निर्माण हो चुका है और 6 और अंडर कंस्ट्रक्शन है इसके साथ ही साथ इस प्रदेश अथवा देश के किसी भी कोने से कोई यहां आना चाहता है तो लखनऊ शहर से गुजरने की आवश्यकता ना पड़े।

इसके साथ रिंग रोड के माध्यम से सीधे मोहल्ले में प्रवेश कर सके इसके लिए 104 किलोमीटर की रोड लगभग बनकर तैयार है, काम में कुछ विलंब हुआ है परंतु अति शीघ्र पूरा करने के लिए मैंने मुख्यमंत्री से भी  बात की है और उन्होंने कहा है कि मैं इस कार्य को शीघ्र पूरा करने में पूर्ण सहयोग करूंगा।

शीघ्र ही उसका लोकार्पण होगा। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि डबल इंजन की सरकार है केंद्र और प्रदेश दोनों में सरकार हैं प्रदेश में योगी जी की नेतृत्व की सरकार है और जिस प्रकार से विकास कार्य हो रहा है वह दिन दूर नहीं है कि हमारा उत्तर प्रदेश जल्द ही देश के सभी प्रदेशों से आगे होगा।

लखनऊ में सड़क, रेल, हवाई जहाज, एयरपोर्ट पर भी निर्माण कार्य चल रहा है।  लगभग 13 सौ करोड़ की स्वीकृति हुई थी सभी रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण चल रहा है। हमारी ख्वाहिश है  कि मेरे साथ साथ वह क्षण आपको देखने  का अवसर प्राप्त हो कि लखनऊ से लॉस एंजिल्स और लंदन की भी फ्लाइट चलनी चाहिए।

हमारी है कोशिश होगी कि लखनऊ में शीघ्र 5G भी कार्य शुरू हो जाए और इस संदर्भ में मैं काम कर रहा हूं लेकिन जब भी पिछले 2G 3G 4G याद आती है तो पिछले कांग्रेस सरकारों के घोटाले की याद आती है लेकिन जब तक केंद्र में अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी हैं कोई भी घोटाले का प्रयास नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं यहां पर राजीव गांधी की चर्चा करना चाहूंगा जो वह पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता हूं लेकिन उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि मैं 100 पैसा दिल्ली से भेजता हूं लेकिन नीचे पहुंचते-पहुंचते बमुश्किल लोगों की जेब में 15 पैसा पहुंचता है और 85 पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में जाता है।

भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए सिस्टम पर काबू पाना होगा और हमारे प्रधानमंत्री ने सिस्टम में बदलाव लाकर उस पर काबू पाने में सफल रहे हैं। अब हम समाज के सामने सीना ठोक के बता सकते हैं कि दिल्ली से यदि 100 पैसा चलता है तो समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के खाते में 100 का 100 पैसा पहुंचता है।

एक भी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढता है। हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत का नागरिक व सरकार होने के नाते मैं नहीं कह रहा हूं पूरे विश्व में भारत की साख और विश्वसनीयता बढ़ी है।

हमारा सीना चौड़ा हो गया कि भारत के बारे में लोगों की धारणा बदल गई है पहले भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर जब बोलता था तो दुनिया भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, अवधारणा बनी हुई थी कि जनसंख्या की दृष्टि से भारत बड़ा देश हैं लेकिन आर्थिक दृष्टि और ताकत की दृष्टि से कमजोर देश माना जाता था।

आज यह धारणा बिल्कुल बदल चुकी है पहले भारत की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते भी नहीं थे आज आप सीना ठोक कर कह सकते हैं कि जब अंतरराष्ट्रीय मंचों का भारत बोलता है तो लोग कान लगाकर उसकी बात ध्यान से सुनते हैं। हमारे प्रधानमंत्री  की कल्पना है वह साकार होकर रहेगी हमें नए भारत का निर्माण करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े : यूपी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों पर सीसीटीवी कैमरे, एक-एक मिनट की होगी मॉनीटरिंग

अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देखा जाए तो भारत दुनिया के पांचवें या छठे पायदान पर आता है मैं इस सच्चाई को स्वीकार करता हूं कि दुनिया के कई ऐसे देश हैं जिनकी अर्थव्यवस्था का कद भारत से बड़ा है लेकिन मैं पूरी तरह सहमत हूं कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत के टॉप 3 देशों की कतार में आकर खड़ा होगा।

लाखों-करोड़ों हम लोगों के खर्च होते थे खरीदने में लेकिन आज अब हालात बदल गए हैं और मैं आपको सिर्फ 8 साल पहले की याद दिलाना चाहता हूं पहले हम 800-900 करोड़ों का एक्सपोर्ट करते थे वही आज हमने 13000 करोड़ का टारगेट हासिल किया है।

वह दिन दूर नहीं है कि 2025 आते-आते 13000 करोड़ का एक्सपोर्ट 40/ 50 हजार करोड़ पहुंचेगा । ऐसे 300 सुरक्षा यंत्र निर्धारित है जो अब भारत में ही बनेंगे। भारत अब कमजोर भारत नहीं है दुनिया का ताकतवर भारत बन गया है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को शाबाशी देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा के साथ यहां विकास कार्यों को गति दी।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री जितिन प्रसाद, एके शर्मा, महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन,  डॉक्टर नीरज बोरा, योगेश शुक्ला एमएलसी अवनीश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि चौक कन्वेंशन सेंटर के उपरांत रक्षा मंत्री चौक कोतवालेश्वर मंदिर और कोनेश्वर महादेव मंदिर गए जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान विधायक डॉक्टर नीरज बोरा आशुतोष टंडन एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here