राजनाथ सिंह को पहले से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद 

0
241
राजनाथ सिंह सपरिवार मतदान के बाद
राजनाथ सिंह सपरिवार मतदान के बाद

लखनऊ। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने प्रातः स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है।

सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में वोट करें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोेले  कि युपी में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।सपा-बसपा ने 2017 में भी दावा किया था लेकिन हमने सरकार बनाई और इस बार भी वही दोहराएंगे।

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने सपरिवार किया मतदान  
राजनाथ सिंह सपरिवार मतदान के बाद
राजनाथ सिंह सपरिवार मतदान के बाद

हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है। रक्षामंत्री ने कहा, लखनऊ समेत इस चरण की कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और नए यूपी के निर्माण में सहभागी बनें।

उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा माननीय ने गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज में किया मतदान
उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा माननीय ने गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज में किया मतदान
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह मतदान के लिए लाइन में
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह मतदान के लिए लाइन मे
मंत्री एवं कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक
मंत्री एवं कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक
लखनऊ पूर्व प्रत्याशी आशुतोष टंडन
लखनऊ पूर्व प्रत्याशी आशुतोष टंडन

पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने आगे आयें। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षा मंत्री ने अपनी पत्नी सावित्री सिंह, बेटे नीरज सिंह तथा पुत्रवधू के साथ गोमती नगर के विपुल खंड के स्कॉलर होम स्कूल मतदान केन्द्र में जाकर अपने अधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा चुनाव : चौथे चरण में 59 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान

उसके उपरांत कुछ देर गोमती नगर आवास पर रुकने के उपरांत अंबेडकरनगर में चुनावी जनसभाओं में सम्मिलित होने हेतु लखनऊ एयरपोर्ट को रवाना हुए।

 मध्य विधानसभा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता
मध्य विधानसभा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता
पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव
पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग
इन दिग्गजों ने यहां किया मतदान

उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ने प्रातः 10.00 बजे, 174 लखनऊ मध्य विधानसभा के गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंण्टर कालेज ऐशबाग निकट रामलीला मैदान के कक्ष संख्या 1 में, जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने लखनऊ मध्य विधानसभा के बूथ नम्बर 271 पोलिंग स्टेशन चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल स्कूल में, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने प्रातः 9:00 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज लालबाग पर, मंत्री एवं कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक ने म्युनिसिपल चिल्ड्रन एकेडमी निकट आवास विकास पर, लखनऊ की प्रथम नागरिक महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर में प्रातः 7:00 बजे, मध्य विधानसभा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिरहाना पांडेगंज में और 171-पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने परिवार के साथ जगन्नाथ प्रसाद भगवान देई साहू महाविद्यालय में बूथ संख्या 357 में  परिवार के साथ अपना मतदान किया।

डा.नीरज बोरा ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार
डॉ.नीरज बोरा
डॉ.नीरज बोरा

लखनऊ। लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डॉ.नीरज बोरा ने प्रातः पूजा अनुष्ठान के बाद केशव नगर स्थित सोआ फातिमा पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज पर सपरिवार पहुँच कर मतदान किया। पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरा जोश दिखाया।

सुबह 7 बजे मतदान केन्द्र पहुँचे डॉ. नीरज बोरा के साथ उनकी पत्नी बिन्दु बोरा, पुत्रियाँ कनुप्रिया जाजू व डा. शिवांगी बोरा तथा पुत्र वत्सल बोरा भी मौजूद रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान प्रतिशत पर पड़ा निर्वाचक नामावली की खामियों का असर

लखनऊ उत्तर क्षेत्र की वोटर लिस्ट की खामियों के चलते भी मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पड़ा। मतदाता पुनरीक्षण अभियान एवं समय-समय पर आवेदन करने वाले नये वोटरों के नाम मतदाता सूची में नही होने से उन्हें बिना वोट दिये ही वापस होना पड़ा। कई केन्द्रों पर मतदानकर्मियों की सुस्त चाल से मतदाता खीझ उठे, वहीं कुछ केन्द्रों पर तकनीकि खामियों के चलते मतदान प्रभावित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here