लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राकेश जोशी (4 विकेट, नाबाद 40 रन) के हरफनमौला खेल से सीवीसीएल ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केवीजीएन को चार विकेट से हराया।
आरडीएसओ स्टेडियम में केवीजीएन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 146 रन बनाए। दसवें नंबर के बल्लेबाज मुकेश गौर ने 14 गेंदों पर चार चौकों से नाबाद 27 रन की अहम पारी खेली।
चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद जावेद ने 16 और तीसरे नंबर पर आदित्य ने 17 रन का योगदान दिया। इसके अलावा आशू (26), रेहान (20), आदित्य वर्द्धन (17) व मोहम्मद जावेद (16) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। सीवीसीएल से राकेश जोशी ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शशि प्रकाश मीना को दो विकेट मिले।
जवाब में सीवीसीएल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाते हुए जीत अपनी झोली में डाल ली। टीम की शुरुआत खराब रही और 18 रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर गए।
कपिल निगम (14) और आशुतोष (10) ज्यादा देर टिक नहीं सके। फिर राकेश जोशी ने नाबाद 40, शशि प्रकाश मीना ने 39 और नीरज तोमर ने नाबाद 20 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें : मो. शरीफ के अर्धशतक, जीशान की उपयोगी गेंदबाजी से केएसीसी की बड़ी जीत












