कृष 4 बनाएंगे राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा, निर्देशक होंगे ऋतिक

0
50
साभार : गूगल

ऋतिक रोशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक ऐसी खबर, जिसे सुनकर उनके प्रशंसकों को यकीनन दिन बन जाएगा। दरअसल, ऋतिक अब निर्देशक की कुर्सी पर बैठ गए हैं। निर्देशन जगत में अपनी शुरुआत वो अपनी ही सुपरहिट सुपरहीरो फ्रैंचाइजी ‘कृष’ से कर रहे हैं।

Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)

‘कृष 4’ के निर्देशन की कमान ऋतिक ही संभालने वाले हैं। निर्देशक राकेश रोशन ने एक बातचीत के दौरान कहा, “मैं ‘कृष 4’ के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी को शुरू से ही मेरे साथ जिया और इसे लेकर सपने देखे।

ऋतिक के पास आने वाले सालों में दर्शकों के साथ ‘कृष’ की यात्रा को आगे बढ़ाने का एक स्पष्ट दृष्टिकोण है। मुझे उन्हें एक ऐसी फिल्म के लिए निर्देशक बनते हुए देखकर बहुत गर्व हो रहा है, जो हमारे लिए एक दुनिया है।” राकेश बोले, “मुझे आदित्य चोपड़ा को ‘कृष 4’ के निर्माता के रूप में देखकर बहुत खुशी हो रही है।

साभार : गूगल (यश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा)

उन्होंने ही ऋतिक को निर्देशक की कुर्सी पर बैठने के लिए राजी किया। मुझे पूरा यकीन है कि आदित्य और यशराज फिल्म्स इस फिल्म को और बेहतर बनाएंगे और एक ऐसी सिनेमाई दुनिया स्थापित करेंगे, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी गई। आदित्य और ऋतिक का निर्माता-निर्देशक की जोड़ी के रूप में सामने आना एक जबरदस्त सहयोग है।” राकेश बोले, “कृष ने दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन किया है।

ऋतिक अब इस सुपरहीरो कहानी के अगले अध्यायों का खुलासा करेंगे और कई साल पहले बनाए गए मेरे विजन को और ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।” कृष 4 की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। ‘कृष 4’ को भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है।

वहीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी ‘कृष 4’ की पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाई है। सबा आजाद के इस कमेंट ने साबित कर दिया है कि वो ऋतिक रोशन की नई जर्नी को लेकर काफी खुश हैं।

Saba Azad (@sabazad)

‘कृष’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी ‘कोई मिल गया’ जो 2003 में आई थी। इसने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया था। साल 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुईं। ‘कृष’ में प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। ‘कृष 3’ में विवेक ओबेरॉय सहित कई एक्टर्स नजर आये थे। इस सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

ये भी पढ़े : ‘लव एंड वॉर’ के शूट के बीच सुकून भरे पल बिताती नजर आई आलिया भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here