एसकेडी एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

0
59

एसकेडी एकेडमी में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने संस्था के निदेशक, मनीष सिंह को राखी बांधकर उनसे स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान उपनिदेशक निशा सिंह और सह निदेशक कुसुम बत्रा भी उपस्थित रहीं। निदेशक महोदय के साथ सेल्फी लेते हुए बच्चों के चेहरे खुशी से जगमगा उठे।

इस भावपूर्ण पल पर निदेशक मनीष सिंह ने कहा, “रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक पवित्र बंधन है। भारतीय संस्कृति में इसका विशेष महत्व है।

जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो भाई यह प्रतिज्ञा लेता है कि वह हमेशा उसकी रक्षा करेगा। एक भाई के लिए अपनी बहन को शिक्षित बनाकर आत्मनिर्भर बनाने से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने नृत्य, गायन और अन्य गतिविधियों के माध्यम से इस पर्व के महत्व को दर्शाया। सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here