लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच राम आशीष यादव (2 विकेट, 23 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से ज़ोरदार लेपर्ड्स (zordaar leopards) ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही डिवीज़नल चैंपियंस लीग में मंगलवार को दिलकश टाइगर्स को 6 विकेट से पराजित किया।
डिवीज़नल चैंपियंस लीग
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिलकश टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाये। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजकर बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज संतोष यादव ने 46 गेंदों पर 3 चौके से 48 रन की उम्दा पारी खेली। इसके बाद तारिक हुसैन ने 17 रन जोड़े जबकि कप्तान अंबर प्रताप सिंह ने 25 गेंदों पर 3 चौके से 30 रन बनाये और संतोष यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी।
ज़ोरदार लेपर्ड्स ने दिलकश टाइगर्स को 6 विकेट से दी मात
ज़ोरदार लेपर्ड्स से राम आशीष यादव ने 2 विकेट हासिल किये। अरविंद कुमार, दीप चंद्रा व बलराम को एक-एक विकेट मिले। जवाब में ज़ोरदार लेपर्ड्स ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम को पवन कुमार (36 रन, 29 गेंद, 6 चौके) व राम आशीष यादव (23 रन, 16 गेंद, 4 चौके)ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें : डिवीज़नल चैंपियंस लीग : पहले मैच में ज़ोरदार लेपर्ड्स की जीत
इसके बाद रहमान ने 21, कुलदीप ने नाबाद 16 व बालेंद्र राय ने नाबाद 12 रन का योगदान किया। दिलकश टाइगर्स से अष्टभुजा सिंह को दो जबकि मिथिलेश शाह को एक विकेट मिले।