रामनामी पीपल के पत्तों को आदि गंगा मां गोमती की मध्य धारा में किया अर्पित

0
27

लखनऊ। हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव का आयोजन हाल ही में को अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया गया था। पहली बार भक्तों ने इस महोत्सव के दौरान, पीपल के पत्तों पर चंदन रोली से “जय श्री राम” लिखकर हनुमान महाराज को श्रद्धापूर्ण भेंट अर्पित की।

बड़े मंगल के आयोजन के लिए बालागंज में तीन मई को होगी बैठक

मान्यता है कि इससे भक्तों की समस्याओं का निवारण हो जाता है। हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय की अगुआई में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार 30 अप्रैल को झूलेलाल घाट पर नौका के माध्यम से उन रामनामी पीपल के पत्तों को नौका की सहायता से आदि गंगा मां गोमती की मध्य धारा में जाकर प्रवाहित किया गया।

पंडित धनंजय के मार्गदर्शन में पहले महोत्सव में प्रयुक्त विसर्जन योग्य पूजन सामग्री को झूलेलाल घाट पर बनाए गए पूजन सामग्री विसर्जन कुंड में विधि विधान से अर्पित किया गया।

उसके उपरांत विवेक पाण्डेय और अनूप मिश्रा ने रामनामी पीपल की पत्तियों को गोमती नदी में प्रवाहित किया। विवेक के अनुसार पांच हजार से अधिक रामनामी पीपल की पत्तियों को मां गोमती में प्रवाहित किया गया। विवेक पाण्डेय ने बताया कि बड़े मंगल के आयोजन के लिए बालागंज में तीन मई को बैठक होगी।

ये भी पढ़ें : श्री राम हनुमत महोत्सव का गंगा आरती संग समापन, भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here