बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।
इस बीच रणबीर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उनके फैन्स उदास हैं, उनके फैसले की वजह जानकर काफी खुश भी हैं। फैन्स रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में रणबीर ने फैन्स के साथ जूम पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो जल्दी ही 6 महीने का ब्रेक लेंगे और इस दौरान वो बेटी राहा के साथ वक्त बिताएंगे।
रणबीर ने ये भी बताया कि आलिया भट्ट इस वक्त जिगरा के शूट में बिजी रहेंगी तो ऐसे में वो ही राहा के साथ घर पर वक्त बिताएंगे। रणबीर ने ये भी साफ कर दिया है कि एनिमल के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म पर मुहर नहीं लगाई है।
रणबीर ने कहा कि वो 5-6 महीने तक घर पर रहेंगे। उन्होंने आगे बोला कि जब राहा का जन्म हुआ था, तब वो एनिमल की शूटिंग में बिजी थी और उस वक्त उसे टाइम नहीं दे पाए।
रणबीर ने ये भी बताया कि वो पैटरनिटी लीव लेना चाहते थे और अब सही वक्त है क्योंकि अब राहा एक्सप्रेसिव हो गई है। रणबीर कहते हैं, ‘राहा अब घुटनों के बल चलने लगी है।
वो बहुत प्यार दे रही है और और पा और मां जैसे शब्द बोलने की कोशिश कर रही है। ये उसके पास रहने के लिए सबसे अच्छा वक्त है और मेरे लिए ये हमेशा खूबसूरत रहेगा।
ये भी पढ़े : ब्रह्मास्त्र 2 : पहले भाग पर मिले फीडबैक को ध्यान में रखकर बनेगा दूसरा पार्ट