पौराणिक फिल्म रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी। भगवान राम और सीता की कहानी को बड़े लेवल पर दिखाने के लिए मेकर्स और डायरेक्टर जी जान लगा रहे हैं। नितेश तिवारी का पूरा ध्यान फिल्म रामायण पर है।
भगवान राम बने रणबीर कपूर और माता सीता बनीं साई पल्लवी 2024 से ही फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और दूसरे पार्ट की भी तैयारी शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर, साई पल्लवी समेत बाकी कलाकार रामायण पार्ट 2 की शूटिंग इसी साल मई में शुरू करने जा रहे हैं।
रणबीर अपनी आगामी फिल्म लव एंड वॉर की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनका किरदार एकदम अलग है। इस बीच उन्हें रामायण पार्ट 2 की तैयारी भी करनी है जिसके लिए वह जल्द ही लुक टेस्ट करने वाले हैं ताकि देखा जा सके कि वह अपने किरदार में फिट हैं या नहीं।
सीता का किरदार निभा रहीं साई पल्लवी इन दिनों अपने सबसे बड़े सीन की तैयारी कर रही हैं। यूनिट ने लंका के हरे-भरे बगीचे अशोक वाटिका (जहां सीता को बंदी बनाया गया था) में अहम सीन्स की तैयारी शुरू कर दी है। इस शेड्यूल के लिए दो गानें भी तैयार किए गए हैं। सेट मुंबई में ही लगेगा। मॉनसून से पहले सीन कंप्लीट करने की कोशिश है। डायरेक्टर पूरी प्लानिंग में हैं कि पार्ट 2 अक्टूबर तक पूरा हो जाए।
ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण