ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन का मैच खत्म होने तक टीम ने 80 ओवर में दो विकेट खोकर 319 रन बनाए। यूपी और असम के बीच रणजी मैच का शुक्रवार को मौसम ने साथ दिया।
80 ओवर में दो विकेट पर बनाए 319 रन
सुबह साढ़े नौ बजे मैच शुरू हुआ जियमें दिन चढ़ने के साथ यूपी के खिलाड़ी आर्यन जुयाल और करन शर्मा का प्रदर्शन जबरदस्त हो गया। दोनों खिलाड़ियों ने चौके-छक्के मारते हुए शतक जड़ा।
आर्यन जुयाल ने 162 व करन शर्मा ने नाबाद 108 रन बनाए। यूपी का पहला विकेट समर्थ सिंह का 0 पर और दूसरा प्रिंस यादव का 46 रन पर गिरा। टीम ने मैच के शुरूआती सत्र में ही अपने दो विकेट गवां दिए, आर्यन व करन ने मोर्चा संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
रणजी ट्राफी के पहले दिन का मैच खत्म होने तक यूपी का स्कोर 80 ओवर में दो विकेट खोकर 319 रन पर रहा। असम टीम के मुख्तार हुसैन व एम दत्ता ने एक-एक विकेट लिए।
ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी : घर में हार से मुंबई को झटका, यूपी ने दो विकेट से जीता मैच
अंपायर स्वरूपानंद कन्नौर, सोमनाथ झा, वहीं मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह रहे। यूपी टीम में बड़े खिलाड़ी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नहीं शामिल किया गया। प्रियम गर्ग व कार्तिक त्यागी जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं थे। असम टीम में रियान पराग को जगह नहीं मिली।