लखनऊ। रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों से पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारियों को निर्णायक चरण में पहुंचाया।
इसी कड़ी में सीनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है, जो लखनऊ और नागपुर में होने वाले मैचों में उत्तर प्रदेश की चुनौती पेश करेगी। चयन प्रक्रिया में संतुलन, गहराई और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को विशेष महत्व दिया गया है।
टीम की कमान मुरादाबाद के होनहार बल्लेबाज आर्यन जुयाल को सौंपी गई है, जबकि गाजियाबाद के माधव कौशिक को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा जोश के समन्वय को ध्यान में रखते हुए 21 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिससे टीम हर विभाग में मजबूत नजर आती है।
घोषित टीम में गाजियाबाद जिले के खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक है, जो वहां की सशक्त क्रिकेट प्रणाली और निरंतर प्रदर्शन को दर्शाती है।
लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, फतेहपुर, रायबरेली, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिससे प्रदेश भर की प्रतिभा को मंच मिला है।
यूपीसीए अधिकारियों का मानना है कि यह संतुलित संयोजन रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश को मजबूती प्रदान करेगा। उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ और नागपुर में होने वाले मैचों में टीम दमदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
ये भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी : पहली हार बनी आखिरी, नॉकआउट में यूपी का सफर खत्म
यूपीसीए सीनियर पुरुष टीम (रणजी ट्रॉफी)
आर्यन जुयाल (कप्तान, मुरादाबाद), अभिषेक गोस्वामी (गाजियाबाद), माधव कौशिक (उपकप्तान, गाजियाबाद), आदित्य शर्मा (गाजियाबाद), आदर्श सिंह (कानपुर), प्रशांत वीर (सहारनपुर), प्रियम गर्ग (मेरठ), कार्तिक यादव (फतेहपुर), विप्रज निगम (लखनऊ), शिवम शर्मा (मुरादाबाद), शिवम मावी (गौतम बुद्ध नगर), जीशान अंसारी (लखनऊ), कुनाल त्यागी (सहारनपुर), जसमेर ढांकर (रायबरेली), शुभ खन्ना (वाराणसी), नदीम (सहारनपुर), करण चौधरी (बुलंदशहर), रोहित द्विवेदी (लखनऊ), आशुतोष राय (गौतम बुद्ध नगर), विनीत दुबे (गाजियाबाद) और नलिन मिश्रा (गाजियाबाद)










