Ranji Trophy : खराब मौसम के चलते मैच ड्रा, बंगाल को तीन, यूपी को एक अंक

0
266
साभार : गूगल

यूपी और बंगाल के बीच रणजी मैच के चौथे और अंतिम दिन खराब मौसम के चलते खेल बिना गेंद फेंके कॉल ऑफ के साथ ही मैच को ड्रा घोषित किया गया। ग्रीनपार्क में हुए इस मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर बंगाल टीम ने तीन अंक लिए। मेजबान यूपी टीम को मात्र एक अंक से संतोष करना पड़ा।

अपना दूसरा रणजी मैच खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में सात विकेट और नाबाद 45 रन बनाए।

देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी में यूपी और बंगाल के बीच मैच में सबसे ज्यादा असर कोहरे व ओस का रहा। चौथे दिन जहां कोई भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी वहीं तीनों दिनों में कुल मिलाकर 131 ओवरों का ही खेल खेला जा सका।

कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 47 और अक्सदीप नाथ 11 रन नाबाद बनाए। ओपनर सर्मथ सिंह ने 54 रन बनाए। आर्यन जुयाल ने 42, प्रियम गर्ग ने 12 और करन शर्मा ने चार रनों का योगदान किया।

बंगाल से मोहम्मद कैफ ने तीन और सूरज सिंधु जायसवाल के खाते में एक विकेट जुड़ा। अंक तालिका में दो मैचों में यूपी और बंगाल दोनों चार-चार अंकों के स्थान बराबरी पर आ गए हैं। यूपी का अगला मुकाबला अब 19 जनवरी को मेरठ में बिहार के साथ होगा।

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy Day 3 : यूपी ने बनाए 178 रन, बंगाल की पकड़ मजबूत

यूपी और बंगाल के बीच ग्रीनपार्क में खेले गए मैच में सर्द मौसम की मार मैच पर भारी रही। टॉस हारने के बाद मेजबान यूपी के बल्लेबाजों को बंगाल की धारदार गेंदबाजी को नर्म मौसम और घातक बना रहा था। यही वजह रही यूपी टीम 60 रनों पर सिमट गई।

बंगाल ने पहली पारी में 188 रन बनाकर 128 रनों की बढ़त ले ली। यूपी ने दूसरी पारी 4 विकेट 178 रन बना लिए थे। दोनों टीम के लिए अंतिम दिन बेहद अहम था। यूपी को पहले मैच बचाने की चुनौती थी इस बार मौसम ने यूपी का साथ दिया। पूरे दिन का खेल ख़राब रौशनी की भेट चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here