सुदीप चटर्जी (116) और सुदीप कुमार घारमी (90) के बीच दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी से बंगाल टीम ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक 82 ओवर में सात विकेट पर 269 रन बनाये।
एक समय काफी मजबूत स्थिति में दिख रही बंगाल टीम पर लगाम लगाने का काम उत्तर प्रदेश के युवा स्पिनर विपराज निगम ने किया। उन्होंने 16 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी करायी।
बंगाल से सुदीप चटर्जी (116) और सुदीप कुमार (90) ने दूसरे विकेट के लिए की 198 रन की साझेदारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच पर खेले जा रहे मैच में बंगाल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर अभिमम्यु ईश्वरन 4.6 ओवर में मात्र पांच रनों पर यश दयाल की गेंद पर आर्यन जुयाल को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने।
14 रनों पर पहला विकेट गिराने के बाद सुदीप चटर्जी और सुदीप कुमार घारमी ने दूसरे विकेट के लिए 343 गेंदों में 198 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। इस साझेदारी का अंत 61.6 ओवर में 212 रनों के स्कोर पर विपराज निगम ने शतक की तरफ बढ़ रहे सुदीप घारमी को 90 रनों पर आउट कर किया।
सुदीप ने अपनी पारी में 161 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा। बंगाल के स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि नए बल्लेबाज के रूप में उतरे कप्तान अंशतुप मजूमदार को विपराज ने टिकने का अवसर दिये बिना एक रन पर क्लीन बोल्ड कर उत्तर प्रदेश को तीसरी सफलता दिलायी।
217 रनों के स्कोर पर बंगाल को चौथा झटका अभिषेक पोरेल (2) के रन आउट के रूप में लगा। बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को विपराज ने खाता खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिलवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : लखनऊ के अक्शदीप, कृतज्ञ, विप्रराज सहित चार उत्तर प्रदेश टीम में
लगातार गिरते विकेटों के बीच सुदीप चटर्जी ने अपना शतक पूरा किया, 72.4 ओवर में 236 रनों के स्कोर पर सौरभ कुमार ने उन्हें अक्षदीप नाथ के हाथों कैच करा कर उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता दिलायी।
सुदीप 227 गेंदों में 9 चौके व एक छक्के से 116 रन बनाने में सफल हुए। बंगाल को सातवां झटका विपराज ने 79.3 ओवर में रितिक चटर्जी के रूप में दिया। रितिक 24 गेंदों में 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
दिन का खेल खत्म होने तक शाबाज ने (नाबाद 26) और सूरज सिंधु जायसवाल (0) बंगाल को 82 ओवर में सात विकेट पर 269 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उत्तर प्रदेश की तरफ से दिन के सबसे सफल गेंदबाज विपराज निगम रहे, जिन्होंने 16 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिए। यश दयाल और सौरभ कुमार को एक-एक विकेट मिला।