लखनऊ। आर्यन जुयाल (नाबाद 90) की कप्तानी पारी से यूपी ने इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इलीट ग्रुप सी के मैच के दूसरे दिन बंगाल को 311 रनों पर रोकने के बाद तीन विकेट पर 198 रन बना लिए।
यूपी बंगाल की पहली पारी के स्कोर से 113 रन पीछे है। आर्यन जुयाल के साथ दूसरे छोर पर सिद्धार्थ यादव (20) विकेट पर हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट लिए अब तक 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
रणजी ट्रॉफी दूसरा दिन
आर्यन जुयाल और सात्विक चिकारा ने 83 रनों का मजबूत आधार रखकर यूपी को अच्छी शुरुआत दी थी। चिकारा सेट होने के बाद लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए। पहला रणजी मैच खेल रहे चिकारा ने 41 रन बनाए। शाहबाज अहमद ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
उनको विकेट से अच्छा टर्न मिल रहा था। यूपी के बैटर कभी अच्छे डिफेंस तो कभी भाग्य के सहारे बड़े नुकसान से बचे रहे। लंच के बाद शाहबाज ने सेट हो चुके सात्विक चिकारा को अपने जाल में फंसा ही लिया। चिकारा ने एक छक्के और चार चौकों से 41 रन बनाए।
नए बल्लेबाज प्रियम गर्ग (2) विकेट पर आंखें जमाने से पहले ही मीडियम पेसर मोहम्मद कैफ को पैड पर खेल बैठे और कैफ व अन्य फील्डरों की अपील पर अम्पायर की उंगली उठ गई। दो विकेट सिर्फ तीन रनों के भीतर गिर जाने से यूपी टीम दबाव में आ गई।
ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी Day 1 : बंगाल से सुदीप ने जड़ा शतक, यूपी से विपराज ने की शानदार गेंदबाजी
प्रियम गर्ग के बाद नए बल्लेबाज नीतीश राणा के साथ कप्तान आर्यन ने टीम को फिर खतरे से बाहर निकालने की जद्दोजहद शुरू की। दोनों कामयाब भी होते दिख रहे थे, जब यह जोड़ी तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ चुकी थी तो सेट हो चुके राणा (32) ने शाहबाज पर एक गैर जरूरी पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में अपना विकेट थ्रो कर दिया।
शाहबाज ने जो लगातार अपनी लाइन पकड़ कर गेंदबाजी कर रहे थे राणा को एलबीडब्ल्यू करवा दिया। शाहबाज को दो विकेट मिले, एक सफलता कैफ के हिस्से में आई। आर्यन जुयाल ने एक तरफ से विकेट संभाल रखा था।
हालांकि एक दो मौकों पर उनके बल्ले से निकली गेंद क्षेत्ररक्षकों के आस-पास से निकल गई। इन मौकों को छोड़ दें तो आर्यन बंगाल के गेंदबाजों के सामने वे चट्टान बनकर खड़े रहे। आर्यन ने अपनी 195 गेंदों की पारी के दौरान संयमित प्रदर्शन करते हुए आठ बार गेंद को सीमा रेखा भी दिखाई।
दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से यूपी के नाम रहा। उसने न सिर्फ बंगाल के बाकी बचे चार विकेट 42 रन पर गिराते हुए उसकी पारी को 311 पर समेट दिया, लंच तक आर्यन जुयाल और सात्विक चिकारा की सलामी जोड़ी ने बिना अलग हुए बोर्ड पर 45 रन भी लगा दिए।
हालांकि इस दौरान अपना डेब्यू मैच खेल रहे सात्विक चिकारा नो बाल पर आउट होने की वजह से बच चुके थे। उन्हें तकनीक का फायदा मिला। सुबह बंगाल के शाहबाज अहमद (44) और सूरज जयसवाल (15) ने बंगाल की टीम को 300 रन का आंकड़े तक पहुंचाने में मदद की।
यश दयाल ने 27 रन देकर चार और विपराज निगम ने 81 रन देकर चार विकेट लिए। एक विकेट सौरभ कुमार के खाते में आया। कंधे में चोट लगने के चलते कल शाम मैदान से बाहर चले जाने वाले मीडियम पेसर यश दयाल ने बंगाल की पारी के बाकी बचे तीनों विकेट लेकर भारतीय चयनकर्ताओं को यह संदेश भी भेजा कि वह पूरी तरह फिट भी हैं और र्फार्म में भी हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में यश दयाल का नाम नहीं है। संभवत: कल शाम को लगी दाहिने कंधे में चोट की वजह से चयनकर्ताओं ने एहतियात के तौर पर उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला लिया है। यश दयाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
इकाना का विकेट शानदार खेल रहा है। विकेट बल्लेबाजों और दोनों तरह के गेंदबाजों मीडियम पेसर व स्पिनरों को बराबर का मौका दे रहा है, आज खेल का दूसरा ही दिन था।
पहले दिन सुदीप चटर्जी और सुदीप घारामी और दूसरे दिन यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल और कुछ हद तक सात्विक चिकारा की बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया था कि यदि आप सेट होने के बाद आउट हो रहे हैं तो विकेट की कोई गलती नहीं है। कल शाम को स्पिन में विपराज निगम और दूसरे दिन सुबह पेस में यश दयाल को विकेट से बराबर की मदद मिली थी।