लखनऊ। विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए यूपी की रणजी टीम के कप्तान होंगे। दरअसल बीसीसीआई ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 के लिए शेड्यूल जारी किया है।
इसके अनुसार रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 5 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। इसमें लीग राउंड 19 फरवरी को खत्म होगा और नॉकआउट 23 फरवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट का समापन 14 मार्च को होगा। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के लिए यूपी टीम के कप्तान अनुभवी आर्यन जुयाल होंगे।
वहीं आईपीएल स्टार रिंकू सिंह के साथ-साथ समीर रिजवी, कार्तिक त्यागी, यश दयाल भी टीम में चयनित होंगे। दूसरी ओर टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी जगह मिली है जबकि नीतीश राणा दूसरे मैच से टीम से जुड़ेगे।
ये भी पढ़ें : राउंडग्लास तेहांग ने जीती द्वितीय राउंडग्लास ग्रासरूट हॉकी लीग की ट्रॉफी
दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार टीम में जगह नहीं बना सके है। बताते चले कि यूपी 2005-06 में पहली बार रणजी चैंपियन बना था। यूपी रणजी ट्रॉफी में 5 बार उपविजेता भी रह चुकी है।
यूपी टीम : आर्यन जुयाल (विकेटकीपर, कप्तान), माधव कौशिक, समर्थ सिंह, रिंकू सिंह, समीर रिज़वी, अक्शदीप नाथ, प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, प्रिंस यादव, यश दयाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी, करण शर्मा। प्रैक्टिस गेंदबाज : विनीत पंवार, शिवम शर्मा
रणजी ग्रुप
- एलीट ग्रुप-ए: महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, सेना और मणिपुर
- एलीट ग्रुप-बी: बंगाल, आंध्र, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार
- एलीट ग्रुप-सी: कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा और चंडीगढ़।
- एलीट ग्रुप-डी: मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, ओडिशा, पांडिचेरी और जम्मू-कश्मीर
- प्लेट ग्रुप: नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश