लखनऊ। इस सत्र के लिए घोषित उत्तर प्रदेश रणजी टीम की कमान आर्यन जुयाल को मिली है जबकि टीम में दिल्ली के नीतीश राणा व लखनऊ के अक्शदीप नाथ समेत कई अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है।
यूपी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह और विप्रराज निगम को बेहतर प्रदर्शन का ईनाम देते हुए पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके चलते अक्शदीप नाथ सहित यूपी के तीन खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए है। वहीं रिजर्व में लखनऊ के कार्तिकेय जायसवाल भी शामिल किए गए है।
इस टीम में अंकित राजपूत और यश दयाल को शामिल किया गया है। टीम में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं है। बता दें कि 2005-06 में यूपी पहली बार रणजी चैंपियन बनी थी और 5 बार उपविजेता रही हे7 इसके अलावा समीर रिजवी को भी मौका नही दिया गया है।
ये भी पढ़ें : आईएमएल : लखनऊ में 6 मैच, सचिन सहित दिग्गज क्रिकेटर्स मचाएंगे धमाल
उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल लंबे वक्त से सीनियर टीम का हिस्सा है। वो 2011 से उत्तर प्रदेश क्रिकेट का हिस्सा है। आर्यन ने उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14. अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 समेत सीनियर टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया है।
आर्यन जुयाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर भारतीय अंडर-19 टीम और अंडर-23 टीम में भी जगह बनाई थी। वो भारतीय अंडर-19 वनडे टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने 2023-24 में भी उन्हें सीनियर टीम का कार्यवाहन कप्तान नियुक्त किया था।
उत्तर प्रदेश टीम अपना रणजी ट्राफी का अभियान 11 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ करेगी। कोच सुनील जोशी के माग्रदर्शन में यूपी टीम के संभावित खिलाड़ियों के अभ्यास के बाद मंगलवार को अंतिम टीम की घोषणा की गयी।
उत्तर प्रदेश रणजी टीम
- आर्यन जुयाल (कप्तान)- मुरादाबाद
- स्वास्तिक चिकारा -गाजियाबाद
- प्रियम गर्ग -मेरठ
- अक्शदीप नाथ – लखनऊ
- नितीश राणा – दिल्ली
- सौरभ कुमार – मेरठ
- अंकित राजपूत – कानपुर
- आकिब खान – सहारनपुर
- विप्रराज निगम – लखनऊ
- यश दयाल – प्रयागराज
- शिवम शर्मा – मुरादाबाद
- सिद्धार्थ यादव – गाजियाबाद
- माधव कौशिक – गाजियाबाद
- विजय कुमार – मेरठ
- आदित्य शर्मा (विकेट कीपर) – मेरठ
- कृतज्ञ कुमार सिंह – लखनऊ
रिज़र्व खिलाड़ी
- अटल बिहारी राय – प्रयागराज
- प्रिंस यादव – गाजियाबाद
- अभिषेक गोस्वामी – गाजियाबाद
- विनीत पंवार – मेरठ
- वैभव चौधरी – गाजियाबाद
- कार्तिकेय जयसवाल – लखनऊ