रणजी ट्राफी : बारिश के चलते ड्रा रहा यूपी -असम मैच

0
163
साभार : गूगल

ग्रीनपार्क में यूपी और असम के बीच हो रहे चार दिवसीय रणजी मैच के अंतिम दिन खराब मौसम व मैदान गीला होने की वजह से मैच नहीं हो सका। फिर अंपायरों और रेफरी ने मैदान का जायजा लेने के बाद मैच ड्रा घोषित कर दिया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच यूपी के आर्यन जुयाल रहे। रविवार शाम से चालू बारिश दूसरे दिन सोमवार को रुक-रुककर होती रही। रविवार को ही दो बार बारिश के चलते मैदान गीला हो चुका था। पिच पर पड़े कवर की वजह से पिच बिल्कुल ठीक थी, आउट फील्ड गीली थी। इस कारण मैच नहीं हो सका।

सोमवार सुबह आठ बजे असम व यूपी की टीम होटल से ग्राउंड आ गई। अंपायरों ने पहले पिच का जायजा लिया। ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर भूपेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर पहले सुपर सोपर से कवर का पानी सुखाया और फिर कवर हटाया गया।

ये भी पढ़ें : रणजी : उत्तर प्रदेश के 548 के जवाब में असम के 316 रन, मैच ड्रा की ओर

यहां पर अंपायरों ने मैदान में आकर पिच की स्थिति को देखने के बाद आउट फील्ड पर भी गए। काफी मशक्कत के बाद मैदान को पूरी तरह सुखाया नहीं जा सका।

बताते चले कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम का स्कोर 113 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 316 रन पर रहा। असम को 232 रन और बनाने थे।

यूपी ने पहली पारी 548 रनों पर घोषित की की थी। यदि सोमवार को पहली पारी पूरी होती और असम 548 का स्कोर पार कर ले जाती तो असम को तीन अंक मिलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here