पश्चिम बंगाल के खिलाफ एक अंक से संतोष करने वाली मेजबान उत्तर प्रदेश 18 से 21 अक्टूबर तक हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये मैच पहले डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर होना था, इसमें बड़ा बदलाव हुआ है और डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम से मेजबानी छीन ली गई और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम बीसीसीआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा। अब ये मुकाबला लखनऊ के एआर जयपुरिया स्कूल स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर होगा। बीसीसीआई ने इसका ऐलान हाल ही किया था।
आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स और वीमेन प्रीमियर लीग की टीम यूपी वॉरियर्स ने साल 2023 में प्रैक्टिस मैदान के तौर पर यहां पर ट्रेनिंग किया था, इस मैदान पर रणजी ट्रॉफी के लिए अच्छा बताया गया है। इस वजह से बीसीसीआई ने इस मैदान पर मैच का आयोजन करा रही है।
लखनऊ के खेल प्रेमी काफी उत्साहित है। दूसरी तरफ दोनों टीमें इस मैदान पर आज ही पहुंच गई और मैदान पर कड़ा अभ्यास किया है। उत्तर प्रदेश की कोशिश है कि वो यहां पर सीधी जीत दर्ज करे।
इस वजह से यूपी टीम इस वक्त एआर जयपुरिया मैदान पर कड़ा अभ्यास कर रही है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। वहीं फील्डिंग में टीम कड़ा अभ्यास कर रही है।
यूपी और हरियाणा के बीच रणजी मैच की बात करें तोवर्ष 2022-23 में रणजी ट्रॉफ़ी के एलीट ग्रुप मैच में यूपी और हरियाणा के बीच हुआ था। इस मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे।
रणजी ट्रॉफी (यूपी टीम)
आर्यन जुयाल (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्शदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विप्रराज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), कृतज्ञ कुमार सिंह
रणजी ट्रॉफी (हरियाणा टीम)
अशोक मेनारिया (कप्तान),अंकित कुमार, चहल,लक्ष्य दलाल,धीरू सिंह,कपिल हुडा ,अंशुल कंबो अमन कुमार, हिमांशु राणा, मयंक शांडिल्य,रोहित शर्मा (विकेटकीपर) निशांत सिंधु,सुमित कुमार,जयन्त यादव, युवराज सिंह