Ranji Trophy : कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे यूपी का टॉप आर्डर फेल

0
25

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम का आगाज खराब रहा। कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम 89 रन पर ढेर हो गयी। रणजी इतिहास में यह यूपी का कर्नाटक के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। जवाब में स्टंप्स तक कर्नाटक ने 5 विकेट पर 127 रन बनाए।

मैच में यूपी की ओर से समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से वी कौशिक ने 20 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले साल 1977- 78 में यूपी की टीम कर्नाटक के खिलाफ 112 रन बनाकर आउट हो गई थी। इससे पहले बुधवार को यूपी के कप्तान ने ध्रुव जुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे फेल होता हुआ नजर आया। मेजबान टीम ने लंच तक अपने सात विकेट सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे। आलम तो ये रहा कि कप्तान सहित टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।

ये भी पढ़ें : चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम तैयार

शीर्षक्रम में अभिषेक गोस्वामी (5), माधव कौशिक (00), ऋतुराज शर्मा (00), कप्तान आर्यन जुयाल (00), आदित्य शर्मा (09), विप्रज निगम (06), कृतज्ञ सिंह (13) रन का ही योगदान दे सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है।

पिछले काफी सीजन से यूपी की टीम रणजी के फलक पर फीकी रही है और इस बार उसका हाल काफी बुरा है। अब तक खेले चार मुकाबलों में उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई और उसे एक बड़ी हार तक झेलनी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here