नई दिल्ली : रश्मिका सहगल ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत को तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण दिलाया, वहीं दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर ने एक बार
फिर अपने करियर की शानदार निरंतरता दिखाते हुए 16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) के दूसरे दिन शिमकेंट, कज़ाख़स्तान में एक और व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किया।
मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल में 219.7 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक हासिल किया, जबकि रश्मिका ने जूनियर महिला एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 241.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता – जो रजत विजेता कोरियाई हान सिउंगह्यून से पूरे 4.3 अंक आगे था।
दरअसल, रश्मिका (क्वालीफिकेशन स्कोर 582) के लिए यह दोहरी खुशी का मौका रहा, क्योंकि उन्होंने वंशिका चौधरी (573) और मोहिनी सिंह (565) के साथ मिलकर टीम स्वर्ण पदक भी जीता।

मनु (583) ने महिलाओं की एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों की मौजूदा चैम्पियन पलक (573) और सुरुचि फोगाट (574) के साथ कांस्य पदक भी जीता।
हालांकि पलक और सुरुचि व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने से क्रमश: तीन और दो अंकों से चूक गईं। फ़ाइनल में मनु शुरुआती पांच शॉट्स के बाद पांचवें स्थान पर थीं और दूसरे राउंड के बाद चौथे पर, लेकिन 11वें शॉट पर 10.5 का स्कोर कर वह दूसरे स्थान पर पहुंचीं – चीन की मा चियानके से पीछे।
इसके बाद मा फील्ड से बाहर हो गईं और दूसरे-तीसरे स्थान की लड़ाई कोरियाई ओलंपिक चैंपियन यांग जीन, अनुभवी ईरानी हानिएह रोस्तामियान और मनु के बीच चली। लेकिन मनु ने अहम मौकों पर बेहतरीन निशाने लगाए और कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि हानिएह चौथे स्थान पर रहीं।
जूनियर महिला फ़ाइनल में रश्मिका की शुरुआत से ही कोरिया की हान सिउंगह्यून से कड़ी टक्कर रही। 13वें शॉट के बाद रश्मिका पहली बार आगे निकलीं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 15वें शॉट पर उनका 10.9 स्कोर दिन का सबसे बेहतरीन शॉट रहा।
सोमवार से अब तक भारत ने सीनियर पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में एक व्यक्तिगत कांस्य, एक टीम रजत और एक टीम कांस्य पदक जीते हैं।
साथ ही, भारत ने इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग के सभी व्यक्तिगत स्वर्ण अपने नाम किए हैं – सोमवार को कपिल बैसला और मंगलवार को रश्मिका सहगल।
ये भी पढ़ें : कपिल ने लगाया स्वर्णिम निशाना, टीम इवेंट में भी भारत को रजत
जहां कपिल को टीम रजत मिला, वहीं रश्मिका ने वंशिका और मोहिनी के साथ मिलकर महिला जूनियर टीम में स्वर्ण का डबल पूरा किया।
इसके अलावा जोनाथन गेविन एंटनी ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में कांस्य जीता, जबकि गिरीश गुप्ता ने यूथ पुरुष वर्ग में स्वर्ण और देव प्रताप ने कांस्य पदक जीता। यूथ टीम ने भी इस इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। अब तक भारत कुल मिलाकर 5 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीत चुका है।
स्कीट – पहले दिन के स्कोर:
महिला स्कीट (अस्थायी रैंकिंग):
- महेश्वरी चौहान–5वां स्थान (21, 24, 25 = 70)
- गनेमत – 7वां स्थान (24, 22, 22 = 68)
- रायज़ा ढिल्लों – 10वां स्थान(25, 20, 21 = 66)
पुरुष स्कीट (अस्थायी रैंकिंग):
- अनंतजीत सिंह नरूका–दूसरा (25, 25, 23 = 73)
- भावतेज सिंह गिल – 21वां (20, 25, 23)
- अभय सिंह सेखों – (23, 22, 23)