रवि पाल और सुनीता देवी ने जीती स्वतंत्रता दिवस क्रास कंट्री

0
245

लखनऊ। रवि पाल और सुनीता देवी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 5 किमी क्रास कंट्री रेस में पहला स्थान हासिल किया। क्रास कंट्री रेस  रेस को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रेस सुबह 6:30 बजे यूपी खेल निदेशालय के मुख्य गेटसे शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई केडीसिंह बाबू स्टेडियम के पहले गेट पर पूरी हुई। इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने ध्वाजारोहण किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भगवन्त दास (वरिष्ठ एडवोकेट) ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़े : बालिका हॉकी में लखनऊ हास्टल चैंपियन, जाने अन्य खेलों का हाल

इस अवसर पर आनन्द किशोर पाण्डेय (सह सचिव, यूपी ओलंपिक संघ), बीआर वरूण (सचिव लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ), राजेश कुमार गौड़, अरविन्द कुशवाहा, मनीष गुप्ता, संजय त्रिपाठी, शांतनु श्रीवास्तव, रिजवान, सैयद वासिफ हुसैन आब्दी, अनूप कुमार यादव, मो.आसिफ, सुश्री आराधना,  कृपाशंकर, मो. तौहीद, विभा सिंह भी मौजूद रहे।

पुरुषों में रवि पाल पहले, अवधेश कुमार दूसरे, देवेंद्र पटेल तीसरे, शिवा चौथे, प्रदीप पांचवें व हिमांशु छठें स्थान पर रहे। महिलाओं मे सुनीता देवी पहले, वंदना दूसरे, अनामिका तीसरे, गरिमा चौथे, प्रीति यादव पांचवें और दीपू तिवारी छठें स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here