लखनऊ। अथर्व पाण्डेय और अभिजीत सिंह के बेहतरीन खेल की की बदौलत रविंद्र पाल एकादश ने द्वितीय पंडित राम औतार मिश्र सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी जीत ली।
चंद्र भान गुप्त मैदान पर खेले गये फाइनल में रविवार को रविंद्र पाल एकादश ने रोमांचक मैच में जमन लाल शर्मा एकादश को 3-0 से हराया। तीसरे क्वार्टर में रविंद्र पाल के अथर्व पाण्डेय ने विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार मैदानी गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
अंतिम क्वार्टर में रविंद्र पाल एकादश के अथर्व ने 47वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और बढ़त 2-0 पहुंचा दी। रविंद्र पाल एकादश के अभिजीत सिंह ने 57वें मिनट में जमन लाल शर्मा एकादश की रक्षा पंक्ति को चकमा देकर गोल दागा टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई जो कि अंत तक कायम रही।
ये भी पढ़ें : जमन लाल शर्मा इलेवन व रविंदर पाल इलेवन में होगी खिताबी भिड़ंत
विजेता और उपविजेता टीम को स्व.राम औतार मिश्रा के परिजन मुख्य अतिथि उपेंद्र द्विवेदी ने सम्मानित किया। इस मौके पर ओलंपियन सुजीत कुमार, रजिया जैदी, पंकज मिश्रा, कांति दास, मुकुल लाल शाह, मनोज कुमार, खुर्शीद अहमद, संतोष सिंह सहित अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव राकेश टंडन ने सभी को धन्यवाद दिया।