लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह (नाबाद 201) के तूफानी दोहरे शतक व शाश्वत पाण्डेय (113) के शतक से आरईपीएल ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग के मैच में स्टैंडर्ड क्लब को 289 रन से पराजित किया।
अन्य मैचों में मेगा ट्रेंड्स ने डीवाईए को छह विकेट से, रुद्रांश क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 193 रन से और आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया।
करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग
पार्थ ग्राउंड पर आरईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए रवि सिंह व शाश्वत पाण्डेय की सलामी जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तेजी से रन बटोरे।
रवि ने 131 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के से नाबाद 201 रन और शाश्वत पाण्डेय ने 97 गेंदों पर 15 चौकों से 113 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31.3 ओवर में 323 रन की तिहरी शतकीय साझेदारी की। स्टैंडर्ड क्लब से शिवम सिंह को दो विकेट मिले।
जवाब में स्टैंडर्ड क्लब 16.2 ओवर में 67 रन ही बना सका। टीम से सुनील यादव (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरईपीएल से सजल वर्मा और सावन सिंह ने तीन-तीन जबकि मानवेन्द्र और अभय द्विवेदी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
रुद्रांश क्लब की जीत में राघवेंद्र चमके
रुद्रांश क्लब ने मैन ऑफ द मैच राघवेंद्र कनौजिया (14 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 193 रन से हराया। डॉ.अखिलेश दास स्टेडियम पर रुद्रांश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकरर 283 रन बनाए।
प्रखर मिश्रा (67 रन, 42 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) व कबीर अहमद (61 रन, 57 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतकों के बाद अरुण कुमार ने 40 रन का योगदान किया। ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से निरंजन सिंह, पुष्कर सिंह और सौरभ पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में ध्रुव स्पोट्र्स प्रमोशन की टीम 21.1 ओवर में 90 रन ही बना सकी। विवेक चौहान और सूर्यांश मिश्रा (18-18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। रुद्रांश क्लब से प्रणव शर्मा ने चार, राघवेंद्र ने तीन और संदीप मित्तल ने दो विकेट हासिल किए।
मेगा ट्रेंड्स ने डीवाईए को छह विकेट से किया पराजित
मेगा ट्रेंड्स ने एनडीबीजी ग्राउंड पर डीवाईए को छह विकेट से हराया। डीवाईए पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में 111 रन ही बना सका। आरुष सिंह (27) और ध्रुव मिश्रा (नाबाद 15) ही टिक कर खेल सके। मेगा ट्रेंड्स से मैन ऑफ द मैच शिवम यादव ने तीन जबकि फैजानुल रहमान और संदीप पासवान ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : हिन्दुस्तान फायर की जीत में आर्यन क्षितिज का कमाल
जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 22.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सुंदरम त्रिपाठी ने नाबाद 44 रन, राज यादवने 29 रन और राज नाविक ने 13 रन बनाये। डीवाईए से निशेष सिंह ने दो विकेट हासिल किए।
आशीष नेहरा अकादमी की जीत में हर्षवर्द्धन का अर्धशतक
आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच हर्ष वर्धन (88) के अर्धशतक से भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। सीएसडी सहारा बीकेटी पर भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 151 रन का स्कोर बनाया।
शिवम श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 38 रन और आर्यन ने 32 रन का योगदान किया। आशीष नेहरा अकादमी से आदित्य चित्रांश ने चार, अंकित सिंह ने तीन और अमन राज ने दो विकेट हासिलक किए।
जवाब में आशीष नेहरा अकादमी ने 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफद मैच हर्ष वर्धन हर्षवर्द्धन ने (88 रन, 40 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के) आतिशी अर्धशतक जड़ा। भारत क्लब से अभिनव मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए।