आरबीएन ग्लोबल टी20 कप: ध्रुव क्रिकेट अकादमी और अखिल इंफ्रा की शानदार जीत

0
44

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजदीप सिंह (29 रन, 3 विकेट) के आलराउंड खेल से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में सेंट्रल क्रिकेट क्लब को रोमांचक मैच में 17 रन से शिकस्त दी। दिन के दूसरे मैच में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने लाइफ केयर क्रिकेट क्लब को 18 रन से हराया।

डीजीआई स्टेडियम पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। इसमे दीपक यादव ने 23 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके व एक छक्के से 33 रन की अहम पारी खेली।

राजदीप सिंह ने 34 गेंदों पर तीन चौके से 29 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं अभिषेक ने 24 और मोहम्मद शारिम ने 22 रन का योगदान दिया। सेंट्रल क्रिकेट क्लब से नितेश कुशवाहा ने तीन विकेट जबकि यश साहनी व शैलेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.3 ओवर में 134 रन पर र ढेर हो गई। टीम से प्रियांशु पांडेय (34) और हिमांशु शर्मा (21) ही टिकाऊ पारी खेल सके। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से राजदीप सिंह व उत्कर्ष पाल ने 3-3 जबकि मोहम्मद शारिम ने दो विकेट झटके।

दूसरी ओर मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सैफ (47) व नमन सिंह (48) की शानदार पारी से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने लाइफ केयर क्रिकेट क्लब को 18 रन से पराजित किया।

डीजीआई मैदान पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में सलामी बल्लेबाज नमन सिंह ने 31 गेंद पर पांच चौके व तीन छक्के से 48 रन की तेज पारी खेली।

ये भी पढ़ें : कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की जीत में शाहिद अंसारी ने झटके पांच विकेट

उनके अलावा मोहम्मद सैफ ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 35 गेंद पर छह चौके व एक छक्के से 47 रन की अहम पारी खेली। हर्षित ने 31 और अमित चोपड़ा ने 27 रन का योगदान दिया। लाइफ केयर क्रिकेट क्लब से प्रशांत सिंह ने तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइफ केयर क्रिकेट क्लब 19.1 ओवर में 150 रन ही बना सका और जीत से 18 रन दूर रह गया। टीम से सुमित कुमार शर्मा (41) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा पार्थ पटेल (29) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव ने तीन जबकि अस्मित मिश्रा व अजीत वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here