लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रतीक सिंह (नाबाद 63) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में मंगलवार को पहले मैच में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
यूपी टिम्बर की जीत में प्रतीक सिंह का कमाल
डीजीआई क्रिकट स्टेडियम पर लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। गौरव रावत ने 26 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के से 39 रन की अहम पारी खेली। गौरव यादव ने 34, विनय उपाध्याय ने 33 और प्रखर मिश्रा ने 28 रन का योगदान दिया। यूपी टिम्बर से आतिफ साजिद ने तीन विकेट चटकाये जबकि नवनीत यादव और दिव्यांश पाण्डेय को क्रमश: दो-दो विकेट मिले।
जवाब में यूपी टिम्बर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यूपी टिम्बर को रिजुल पटेल (25) और रोहन जैन (33) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद मध्य क्रम में आये प्रतीक सिंह ने 40 गेंदों पर चार चौके व चार छक्के से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उनका साथ देते हुए संकेत मौर्य ने भी नाबाद 33 रन जोड़े।
एक अन्य मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर ने कप्तान हिमांशु असनोरा (67) और मैन ऑफ द मैच जीशान अंसारी (नाबाद 60) की तूफानी अर्धशतकीय पारी से सेंट्रल क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया। सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 150 रन का मामूली स्कोर बनाया। आकाश यादव ने 47 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से 67 रन की पारी खेली। प्रियांशु गिल्होत्रा ने 27 रन का योगदान दिया।
एलडीए कोचिंग सेंटर ने कसी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसमें संजीव यादव ने दो विकेट चटकाए जबकि रोहित, जीशान और मनीष ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीए कोचिंग सेंटर ने 12 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 155 रन बना लिए।
ये भी पढ़ें : आरबीएन ग्लोबल टी20 कप: ध्रुव क्रिकेट अकादमी और अखिल इंफ्रा की शानदार जीत
सलामी बल्लेबाज कप्तान हिमांशु असनोरा ने 32 गेंदों पर छह चौके व चार गगनचुंबी छक्कों से शानदार 67 रन बनाए। वहीं उनके जोड़ीदार जीशान अंसारी ने 37 गेंदों पर सात चौके व दो छक्के से नाबाद 60 रन की तेज पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।