कोहली-जितेश के अर्धशतकों से जीती आरसीबी, पंत की मेहनत हुई बेकार

0
226
@BCCI

लखनऊ। ऋषभ पंत के नाबाद 118 रन की धमाकेदार पारी भी लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत नहीं दिला सकी, क्योंकि विराट कोहली (54) और कप्तान जितेश शर्मा (85*) के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में एलएसजी को छह विकेट से मात देकर अंकतालिका के शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने तीन विकेट पर 227 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने आठ गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट (30) ने पॉवरप्ले में 61 रन जोड़ डाले। हालांकि, साल्ट छठे ओवर में आकाश सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने रनगति बनाए रखी और अर्धशतक पूरा किया, लेकिन आवेश खान ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

@Getty Images

विलियम ओरूर्क ने लगातार दो गेंदों पर रजत पाटीदार (14) और लियम लिविंगस्टन (0) को आउट कर एलएसजी को वापसी की उम्मीद दी। लेकिन आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने मयंक अग्रवाल (41) के साथ मिलकर टीम को जीत की राह पर वापस ला खड़ा किया।

जितेश ने सिर्फ 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 85 रन बनाए, जबकि मयंक ने 23 गेंदों में पांच चौके जड़े।

इससे पहले ऋषभ पंत और मिचेल मार्श (67) ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन की शानदार साझेदारी कर एलएसजी को इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर दिलाया। इंग्लैंड दौरे से पहले पंत की वापसी भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक, एलएसजी का 227 रन का विशाल स्कोर

ये भी पढ़ें : लखनऊ बना ‘मिनी चिन्नास्वामी’: RCB फैंस का जलवा

आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला अब तक खामोश रहा था, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। मैथ्यू ब्रीत्ज़के (14) के जल्दी आउट होने के बाद पंत ने क्रीज पर कदम रखा और आक्रामक तेवरों में नजर आए।

उन्होंने चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाए और 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और 54 गेंदों में 10 चौके व छह छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

हरिद्वार निवासी पंत ने शतक के बाद मैदान पर गुलाटी मार कर खुशी मनाई। उन्होंने 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और आठ छक्के जड़े।

दूसरी ओर, मार्श ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने विकेट के पीछे कैच कराया। निकोलस पूरन (13) इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और नुवान तुषारा की गेंद पर आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here