लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आशीष बाजपेयी के आलराउंड खेल से मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के चौथे दिन कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश को 49 रन से शिकस्त दी।
एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान व कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह तत्वावधान में आयोजित लीग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर एक अन्य मैच में डीडी-एआईआर एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराया।
मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश को 49 रन से हराया
मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। आशीष बाजपेयी ने 34 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के की सहायता से 50 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली।
कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश से विश्वदेव राव ने तीन विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश की पारी लड़खड़ा गयी और टीम 16.3 ओवर में 82 रन पर सिमट गयी।
टीम से आर्यन राजपूत (14), कमाल बेग (11) व सुधीर तिवारी (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से अंकित भारती व आशीष बाजपेयी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नंदन श्रीवास्तव को दो विकेट मिले। इस मैच में आशीष बाजपेयी को खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
डीडी-एआईआर एकादश की दूसरी जीत, हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराया
दिन के पहले मुकाबले में डीडी-एआईआर एकादश ने मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी (नाबाद 42 रन) की अगुवाई में उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।
डीडी-एआईआर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राम बालक (30) व सीएस आजाद (28) ने ठोस शुरुआत दिलाई जबकि भोलेराम ने 34 रन का योगदान किया। फिर सुधीर अवस्थी ने 31 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 42 रन की पारी खेली।
जवाब में हिन्दुस्तान टाइम्स 18 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सका। टीम से जुहैब (34) व अंशुल कुमार (29) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
डीडी-एआईआर एकादश से जितेंद्र कुमार व अनिल यादव ने तीन-तीन जबकि शैलेंद्र शर्मा ने दो विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में सुधीर अवस्थी को वरिष्ठ भाजपा नेता आरसी वर्मा व दीपक शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
ये भी पढ़ें : डीडी-एआईआर, हिन्दुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया की शानदार जीत
लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व योनो एसबीआई है। लीग के सह प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फनीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क व राज गार्डन मैरिज हाल है।
बुधवार 17 दिसंबर के मैच
- टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
- दैनिक जागरण बनाम डीडी-एआईआर एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : दोपहर 12 बजे













