भाकृअनुप – भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में मध्य मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज श्रीमती रिया केजरीवाल (मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ) ने “चारों तरफ एवं भीतर से भी स्वच्छता” विषय पर स्वच्छता जागरूकता व्याख्यान देते हुए सम्पूर्ण लखनऊ शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
उन्होनें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में तीन आर (रिड्यूस, रियूज तथा रिसाइकिल) को अपनाने पर ज़ोर दिया। श्रीमती केजरीवाल ने कहा कि हम वस्तुओं के कम उपभोग द्वारा कम अपशिष्ट उत्पन्न करके, प्लास्टिक की बोतल, प्लेट्स, कप व बर्तनों का प्रयोग न करके,
कम पैकेजिंग वाले उत्पादों का प्रयोग करके, पुनः उपयोग हो सकने वाले उत्पादों का बार-बार उपयोग करके तथा पुनर्चक्रण किए जा सकने वाले उत्पादों का पुनर्चक्रण करके शहरी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में अपनी साकार भूमिका अदा कर अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहायक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : अंतराष्ट्रीय पादप रोग विशेषज्ञ डॉ.विश्वनाथन बने भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के निदेशक
डॉ. आर. विश्वनाथन (निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री की स्वच्छता संबंधी दूरदर्शिता से शहर, प्रदेश एवं सम्पूर्ण देश को अत्यंत स्वच्छ बनाने में सभी भारतीयों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता के लिए अभी और प्रयास करने की आवश्यकता बताई।
डॉ. अजय कुमार साह (प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी-स्वच्छता पखवाड़ा) ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संस्थान के अंदर तथा बाहर (विद्यालयों, चीनी मिलों, सार्वजनिक स्थलों एवं गावों) में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्रीमती केजरीवाल ने संस्थान परिसर में एक वृक्ष का रोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक शिव (वैज्ञानिक, फसल सुधार विभाग) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के 150 से अधिक वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक, कुशल वर्ग कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।