लखनऊ: खेल विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित प्रशिक्षण शिविर, आवासीय छात्रावास योजना एवं स्पोर्टस कालेजों के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग 11000 खिलाडियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित करते हुए आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जायेगा।
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ऐेसे खिलाड़ियों को उनके उपचार पर प्रतिवर्ष व्यय होने वाली धनराशि रू0 5.00 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा दी जायेगी।
खिलाड़ियों को 5 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार की मिलेगी सुविधा
अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खेल एवं खिलाडियों के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु एकलव्य क्रीड़ा कोष खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन एवं संवर्धन नियमावली 2021 प्रख्यापित की गयी है, जिसमें खिलाडियों का स्वास्थ्य बीमा कराने की व्यवस्था की गयी है।
इसके अतिरिक्त प्रति लाभार्थी परिवार रू0 1102/- की दर से आवश्यक धनराशि निदेशक, खेल द्वारा एकलव्य क्रीडा कोष से नियमानुसार उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का डाटा योजना के डाटा बेस से इन्टीग्रेट किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप पर साफ्ट कापी (अंग्रेजी) में निदेशक, खेल द्वारा योजना की नोडल एजेन्सी साचीज को उपलब्ध कराया जायेगा।