सिद्धार्थ मल्होत्रा- तमन्ना भाटिया स्टारर ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्म अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसको अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने संभाली है। वहीं, यह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से निर्मित है।
फिल्ममेकर के अनुसार, ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगी, जो मध्य भारत के जंगली और रहस्यमयी इलाकों पर आधारित है। इसमें दर्शक रोमांचक सफर, सदियों पुरानी गाथाएं और गुप्त मंदिरों से रूबरू होंगे। फिल्म की शूटिंग जंगलों में की गई है, ताकि दर्शक प्राकृतिक खूबसूरती और वास्तविकता का अनुभव ले सकें।
The forest has whispered. The force will be unleashed on 15th May, 2026! Get ready for the big screen adventure! #VVAN – Force of the Forrest releasing on 15th May, 2026.@tamannaahspeaks #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @ArunabhKumar @StephenPoppins #JanviGill @balajimotionpic… pic.twitter.com/zCb5Tyro9p
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) May 16, 2025
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा को लेकर सिद्धार्थ और तमन्ना ने अपने-अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”जंगल फुसफुसा रहा है। शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी। तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए।”
The forest has whispered. The force will be unleashed on 15th May, 2026.
Get ready for the big screen adventure! #VVAN – Force of the Forrest releasing on 15th May, 2026.@SidMalhotra #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @ArunabhKumar @StephenPoppins #JanviGill @balajimotionpic… pic.twitter.com/5zElyvxYFw
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 16, 2025
फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। टीजर की शुरुआत में एक महिला रेड कलर की साड़ी में कार से बाहर निकलती नजर आई और दौड़ते हुए जंगल की ओर जाती है। इस दौरान उसके पैर में कांटा चुभ जाता है और खून आने लगता है, बावजूद इसके वह नहीं रुकती। इसके बाद दिखाया जाता है कि वह जंगल में एक दिया जलाकर आगे बढ़ती है।
https://www.instagram.com/balajimotionpictures/reel/DJDv2r_sA_D/
इस दौरान उसके सामने एक चेतावनी भरा बोर्ड आता है, जिस पर लिखा है, ‘सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है’, यह देखने के बाद वह डर जाती है और अपनी साड़ी से चेहरे को ढंककर, हाथ में मशाल लिए जंगल के बीच दौड़ने लगती है।
फिर अचानक जंगल के दोनों तरफ लाल रंग की आंखें दिखती हैं, जैसे जंगल जाग गया हो। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल छठ के मौके पर हुई थी। मेकर्स ने तब यह भी कंफर्म किया था कि फिल्म अगले साल यानी 2025 में छठ उत्सव के दौरान रिलीज की जाएगी। लेकिन अब यह अगले साल 15 मई 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : आलिया ने कान फिल्म फेस्टिवल का प्लान किया पोस्टपोन