मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों की रिलीज डेट घोषित

0
161
@MaddockFilms

2024 में मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्में देने के साथ खुद को अच्छी कहानी कहने के पावरहाउस के रूप में स्थापित किया है। इस अभूतपूर्व सफलता के आधार पर मैडॉक फिल्म्स ने अब आगामी फिल्मों की एक विस्तृत सूची की घोषणा की है।

आज मैडॉक फिल्म्स ने आठ फिल्मों के साथ हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए अपनी स्लेट का अनावरण किया, जो 2025 से 2028 तक रिलीज होंगी। इसमें उनकी पिछली पसंदीदा फिल्मों की अगली किस्तें और साथ ही कुछ नई फिल्में भी हैं।

दिनेश विजान ने बयान में कहा, ‘मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और मनोरंजन करना रहा है। हमने ऐसे आकर्षक किरदार गढ़े हैं, जो दर्शकों को पसंद आते हैं, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर आधारित हैं।

इस गहरे जुड़ाव ने हमारी कहानियों को न केवल भरोसेमंद बनाया है, बल्कि सार्थक भी बनाया है। साथ ही एक भावुक और समर्पित प्रशंसक आधार के साथ हम अब कुछ और भी बड़ा करने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं। एक सिनेमेटिक यूनिवर्स, जो अविस्मरणीय पात्रों और उनकी कहानियों को पहले की तरह जीवंत करता है। हम दर्शकों को 2028 और उससे आगे की इस यात्रा पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।’

मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (आगामी फिल्मों की सूची)

  • थामा : दिवाली 2025
  • शक्ति शालिनी : 31 दिसंबर 2025
  • भेड़िया 2 : 14 अगस्त 2026
  • चामुंडा : 4 दिसंबर 2026
  • स्त्री 3 : 13 अगस्त 2027
  • महा मुंज्या : 24 दिसंबर 2027
  • पहला महायुद्ध : 11 अगस्त 2028
  • दूसरा महायुद्ध : 17 अक्टूबर 2028

ये भी पढ़े : Thama : सेट से आयुष्मान खुराना ने साझा किया प्यारा सा वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here